---Advertisement---

 
क्रिकेट

R Ashwin Net Worth: चेन्नई में आलिशान घर, कई लग्जरी कारें और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अश्विन, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

R Ashwin Net Worth: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के 8 महीने बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. अश्विन मैदान के अंदर और बाहर भी अपनी चमक बिखेरते रहते हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Net Worth: भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अचानक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 38 साल के अश्विन ने साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और आईपीएल 2025 में इसी टीम की ओर से अपना आखिरी सीजन खेला.

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने 16 साल के आईपीएल करियर को अलविदा कह दिया. क्रिकेट मैदान पर अश्विन अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं तो मैदान के बाहर वह कमाई को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 2025 में उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच चुकी है और वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. तो चलिए जानते हैं अश्विन की कमाई कहां-कहां से होती है?

---Advertisement---

अश्विन कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 140 करोड़ रुपये है. अश्विन IPL, BCCI सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट में निवेश से मोटी कमाई करते हैं. अश्विन ने सिर्फ आईपीएल से लगभग 100 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा, उन्हें बीसीसीआई से सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. वह लंबे समय तक बीसीसीआई के ग्रेड ए कैटेगरी में शुमार रहे हैं.

IPL से कमाए लगभग 100 करोड़ रुपये

रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने केवल आईपीएल से 97 करोड़ 24 लाख रुपये की कमाई की है. अश्विन को सबसे पहले 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद 2018 में उन्हें पंजाब किंग्स ने 7.6 करोड़ रुपये में साइन किया और कप्तानी भी सौंपी. बाद में वह दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले. आईपीएल 2024 में उनकी सैलरी 5 करोड़ थी, जबकि आईपीएल 2025 में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई

अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में गिने जाते हैं और उनके फैंस दुनिया भर में हैं. वह कई बड़े ब्रांड्स एक लोकप्रिय चेहरा हैं. अश्विन मिंत्रा, मन्ना हेल्थ, ज़ूमकार, मूव, बॉम्बे शेविंग कंपनी, ओप्पो, एरिस्टोक्रेट बैग्स और कोलगेट सहित कई ब्रांडों का प्रचार करते हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वह हर साल लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.

यूट्यूब से भी करते हैं अच्छी कमाई

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बनाई है. उनका यूट्यूब चैनल फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है और इससे भी उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती है. यूट्यूब पर उनके 17.5 लाख सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो पर 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

चेन्नई में आलीशान घर

तमिलनाडु के रहने वाले अश्विन एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके पास चेन्नई के पॉश इलाके में एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने 2021 में करीब 12 करोड़ रुपये में खरीदा था. जहां वह अपनी पत्नी प्रीति अश्विन और दो बेटिंयों को साथ रहते हैं.

लग्जरी कार कलेक्शन

अश्विन के पास कई महंगी और लग्जरी कारों कलेक्शन हैं. उनके गैराज में 6 करोड़ रुपये की एक रोल्स-रॉयस और 93 लाख रुपये की एक ऑडी Q7 कार मौजूद हैं. इसके अलावा, अश्विन के पास दुनिया भर में लगभग 28 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट संपत्तियां हैं.

अश्विन का शानदार IPL करियर

अश्विन ने आईपीएल में पांच टीमों के लिए खेला है और अपने 16 साल के करियर में कुल 221 मैचों में 7.20 के इकोनॉमी रेट से 187 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए हैं. इसके अलाव, अश्विन ने आईपीएल में बल्ले से 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं जॉन मूनी? एशिया कप में अफगानिस्तान की तकदीर पलटने आयरलैंड से आया पूर्व खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.