अश्विन को लगा बड़ा झटका, ILT20 ऑक्शन में IPL के दिग्गज को नहीं मिला कोई खरीदार
R Ashwin: भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ILT20 नीलामी में अनसोल्ड रहे. नीलामी में उनका बेस प्राइस लगभग एक करोड़ छह लाख रुपए था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. ये देखकर फैंस भी हैरान रह गए.

R Ashwin, ILT20 Auction: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लेकर विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया था. अश्विन ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के अगले सीजन की नीलामी में अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन उनके हाथ निराशा लगी है. पहली बार हुई ILT20 ऑक्शन में अश्विन को कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे. अश्विन पिछले एक दशक से IPL में लगातार बड़े नामों में गिने जाते रहे हैं, लेकिन नीलामी में उनका अनसोल्ड रहना सबको हैरान कर दिया है.
ILT20 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे अश्विन
अश्विन ILT20 इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते थे, लेकिन दुबई में हुई इस नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. ये देखकर फैंस भी हैरान रह गए. अश्विन ने ILT20 ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.20 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 6 लाख रुपये रखा था, जो नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था.
इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने ज्यादा ध्यान युवा और विदेशी खिलाड़ियों पर दिया. ऐसे में अश्विन के अलावा कई नामी खिलाड़ी जैसे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर भी नहीं बिक पाए. हालांकि, नीलामी के अंत में इन खिलाड़ियों पर फिर से बोली लग सकती है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या अश्विन को आखिर कोई खरीदार मिलेगा या नहीं.
🚨 BREAKING NEWS!
Veteran Indian spinner R Ashwin remains UNSOLD in the opening round of the ILT20 auction 😳
One of the biggest surprises of the day!
🎥 – @ilt20onzee#Ashwin #ILT2026 #ILT20onZee #Unsold #ILT20Auction pic.twitter.com/mO0fPO2WPn---Advertisement---— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) October 1, 2025
अश्विन का शानदार क्रिकेट करियर
अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं और उनका क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 6.90 की इकॉनमी से 72 विकेट झटके हैं. इसके अलावा, IPL में वह पांच अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं और 221 मैचों में 187 विकेट लिए हैं. निचले क्रम में उन्होंने कई बार बल्ले से भी अहम योगदान दिया है. 2018 और 2019 में वे पंजाब किंग्स के कप्तान भी रहे और 2010-11 में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.
बिग बैश लीग में खेलेंगे अश्विन
अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उन्होंने IPL 2025 में CSK के लिए आखिरी बार खेला. हाल ही में उन्होंने विदेशी लीग्स में खेलने का रास्ता साफ करने के लिए IPL को भी अलविदा कह दिया. अब वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलते दिखेंगे और इसके अलावा हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट में भी भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.