जानें कौन है टीम में करुण नायर की जगह लेने वाले आर समर्थ? जड़ चुके हैं 15 शतक
विदर्भ को पिछले सीजन रणजी का खिताब जीताने वाले करुण नायर इस बार कर्नाटक के लिए खेलेंगे. उनकी जगह राज्य ने एक धाकड़ खिलाड़ी को ढूंढ लिया है. आर समर्थ उनको रिप्लेस करते हुए नजर आएंगे. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं आर समर्थ?

इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर अब घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने टीम बदलते हुए अब कर्नाटक के लिए खेलने का फैसला किया है. ऐसे में विदर्भ की टीम को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश थी, जो कि रविकुमार समर्थ के रूप में जाकर खत्म हुई है. 32 साल के समर्थ अब करुण नायर की जगह विदर्भ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले घरेलू सीजन में वो उत्तराखंड के लिए खेल रहे थे. आइए आपको बताते हैं कि घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े कैसे हैं.
Who's replacing Karun Nair
at Vidarbha?
Aftet Satish Ganesh and Karun Nair, Ranji Campions Vidarbha have unearthed another Karnataka batter as a professional for domestic season. Read @cricbuzz for details…https://t.co/LP0npc1iod---Advertisement---— Vijay Tagore (@vijaymirror) August 27, 2025
समर्थ के लिए तीसरी टीम होगी विदर्भ
रविकुमार समर्थ ने साल 2013 में अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक के साथ की थी. साल 2023 तक वो लगातार राज्य के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे. इसके बाद साल 2024 में उन्होंने अपनी टीम बदलने का फैसला किया और उत्तराखंड के साथ जुड़ गए. टीम के लिए खेलते हुए उनका पिछला सीजन शानदार रहा. पिछले सीजन में उन्होंने उत्तराखंड के लिए 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 54 की औसत से 649 रन बनाए.
अब नए सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने एक बार फिर से टीम बदलने का फैसला किया है और विदर्भ उनकी तीसरी टीम होगी. क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने एनओसी ले ली है, हालांकि अभी विदर्भ की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
कैसा रहा है समर्थ का फर्स्ट क्लास करियर?
कर्नाटक और उत्तराखंड के लिए खेलते हुए रविकुमार समर्थ ने अब तक 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान खेली 166 पारियों में उन्होंने 39 से ज्यादा की औसत से 6157 रन बनाए हैं. साथ ही उनके बल्ले से 15 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले हैं.
विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन में करुण नायर की कप्तानी में रणजी का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हो रहे आर समर्थ के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.