‘मैं 2027 World Cup खेलना चाहता हूं…’ ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से बाहर किए जाने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी
Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है, जबकि वह लगातार बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने टीम से बाहर किए जाने पर बड़ा बयान दिया है.

Ravindra Jadeja on 2027 ODI World Cup: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. जडेजा ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सिलेक्टर्स के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि जडेजा लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
वह मौजूदा खिलाड़ियों में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. वहीं, अब जडेजा ने वनडे टीम से बाहर किए जाने पर खुलकर बात की है और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं – जडेजा
भारतीय टीम को 2027 वर्ल्ड कप से पहले कुछ ही वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर संशय बन गया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था, लेकिन इसके कुछ ही मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा में उनका नाम गायब रहा.
वहीं, अब दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने पर खुलकर बात की है. जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ जाहिर है, मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, ये हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए वर्ल्ड कप जीते. हालांकि, यह हमेशा चयनकर्ताओं का फैसला होता है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने मुझसे इस बारे में बात की और मैं इसके पीछे के कारण समझता हूं.”
जडेजा को नहीं चुनने पर अगरकर ने कही थी ये बात
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से जब जडेजा को टीम से बाहर किए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चयनकर्ता फिलहाल जडेजा की बजाय अक्षर पटेल को तरजीह दे रहे हैं. यह सोचने वाली बात है कि 2027 में जब यह ऑलराउंडर 38 साल का होगा, तो इसमें क्या बदलाव आएगा.
अगरकर ने कहा था, “फिलहाल, हम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिर्फ एक बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को ही उतार सकते थे. दो को शामिल करना संभव नहीं था. रवींद्र जडेजा निश्चित रूप से हमारी योजना में हैं. सब जानते हैं कि वह कितने अच्छे हैं और एक ऑलराउंडर और फील्डर के रूप में वह क्या कर सकते हैं. लेकिन इस छोटी सीरीज के लिए हम वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को टीम में शामिल करके संतुलन बनाए रखना चाहते थे.”
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.