Ravindra Jadeja Retirement: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा कर लिया है. अटकलें लगाई जा रही थी कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया कुछ दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल था लेकिन अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. मैच के अगले दिन जडेजा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है जिसे देख ऐसा कहा जा सकता है कि उन्होंने रिटायरमेंट सभी अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने इस स्टोरी में लिखा ‘अनावश्यक अफवाह ना फैलाएं’. इसको सीधे तौर पर उनके रिटायरमेंट से जोड़ कर देखा जा सकता है.
🚨 INSTAGRAM STORY OF JADEJA 🚨 pic.twitter.com/Z8pOdhnS4H
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
संन्यास पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी
दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी. 36 साल के हो चुके जडेजा को लेकर कहा जा रहा था कि वो इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि जब साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व का खिताब जीता था उसके बाद रोहित और विराट समेत जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
जडेजा टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा हैं और वो बीते कई सालों से टीम इंडिया के लिए शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. गेंद और बल्ले के साथ फील्डिंग में भी जडेजा का कोई जवाब नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने इकोनॉमिकल गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके तो वहीं बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया के गहराई देने का काम किया.
जडेजा का वनडे इंटरनेशनल करियर
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जडेजा ने साल 2009 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में 204 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2806 रन बनाए हैं और 231 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है.