इंग्लैंड दौरे से पहले रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले उनके नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड आप भी जानिए

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे से पहले विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो टेस्ट क्रिकेट में बीते लंबे समय से नंबर 1 ऑलराउंडर हैं और कोई भी खिलाड़ी उनके आस पास भी नजर नहीं आ रहा है. अब उनके नाम टेस्ट इतिहास में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 ऑलराउंडर रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. साल 2017 में वो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे और इसके बाद साल 2022 में उन्होंने दोबारा ये मुकाम हासिल किया. इस बार उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ा था.
🚨 HISTORY CREATED BY JADEJA 🚨
– Ravindra Jadeja has now the longest streak as the Number 1 all-rounder in Test History. 🙇🇮🇳 pic.twitter.com/8pIGJOFbAL---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2025
सबसे लंबे समय तक नंबर 1 ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा साल 2022 से टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं. उनको इस पोजीशन पर 1151 दिन का समय हो चुका है और कोई भी उनके आस-पास तक नहीं पहुंच पा रहा है. फिलहाल वो 400 अंकों के साथ रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. उनके बाद इस लिस्ट में मेहदी हसन मिराज का नाम है और उनके 327 अंक हैं. इस लिस्ट में आर अश्विन का नाम भी काफी समय तक रहा था लेकिन अब वो इस खेल को अलविदा कह चुके हैं.
जडेजा का शानदार करियर
रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए बीते कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. देश हो या विदेश, गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी वो हर फील्ड में विपक्षी टीम को पीछे छोड़ने का दम रखते हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में कदम रखा था. 13 साल के करियर में उन्होंने टीम इंडिया को न जाने कितने मैचों में जीत दिलाई है.
अब तक उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनकी 118 पारियों में उनके नाम 3370 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए भी वो 323 विकेट हासिल कर चुके हैं जिसमें 15 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: PBKS नहीं अब इस टीम के पास Playoffs में सबसे पहले जगह पक्की करने का मौका, ऐसे बदले समीकरण?