---Advertisement---

 
क्रिकेट

टीम इंडिया से दूर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा फैसला, इस बड़े टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना दम

Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्हें वनडे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया, जिसके बाद उन्होंने ये अहम कदम उठाया है. 

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. भारत की वनडे टीम में इस बार रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया है. वो टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और केवल वनडे, टेस्ट में ही टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से नजरअंदाज होने के बाद उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है. हाल ही में बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है तो उस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा.

सौराष्ट्र के लिए रणजी खेलने उतरेंगे जडेजा

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह को इस बार में जानकारी दे दी है कि वो रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए खेलने को तैयार हैं. वो टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में जरूर होंगे. ऐसे में उनके लिए रणजी ट्रॉफी के जरिए लय में बने रहने का मौका होगा. जानकारी के लिए बता दें कि वो राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे.

फर्स्ट क्लास में कैसा है जडेजा का प्रदर्शन?

रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के एक अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम के लिए कई अहम मुकाबलों में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया है. टीम के लिए खेले 144 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उन्होंने 8143 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 45.49 का रहा है. इस दौरान वो 15 शतक भी जड़ चुके हैं. 

---Advertisement---

इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 569 विकेट हासिल किए हैं. मौजूदा समय में वो दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं और हर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. हाल ही में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजे गए थे.

ये भी पढ़िए- इस जानलेवा बीमारी का शिकार हुए थे तिलक वर्मा, नाम ही है इतना खरतनाक कि उड़ जाएंगे होश

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.