रवींद्र जडेजा को आई R Ashwin की याद, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद छलक उठा दर्द
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. इस मैच में टीम के लिए जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि कैसे मैच में उनको अश्विन की कमी खली.

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैच विनर बनकर सामने आए. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी इस मैच में धमाल मचाया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. ये मैच उनके लिए प्रदर्शन के लिहाज से तो यादगार रहा साथ ही भारत में वो पहली बार अपने स्पिन गेंदबाजी पार्टनर आर अश्विन के बिना खेलने उतरे थे. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद उनका जिक्र भी किया.
Jadeja said "Sometimes it feels like Ashwin will come & bowl an over then I remember Ash isn’t here anymore". [Press] pic.twitter.com/LKbpXYFIOI
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2025
‘बिल्कुल हम उन्हें काफी मिस करते हैं’
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू किया था और तब से ही उन्होंने भारत में अश्विन के बिना कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने आर अश्विन को याद करते हुए कहा, “बिल्कुल हम उन्हें काफी मिस करते हैं. अश्विन ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और लंबे सालों तक टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. मैं अश्विन के बिना भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा था. मुझे मैच के बीच में कई बार ऐसा लगा कि अब अश्विन गेंदबाजी करने के लिए आएंगे, फिर मुझे याद आया कि अब वो नहीं खेल रहे हैं.”
अश्विन के साथ कमाल के गेंदबाजी आंकड़े
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैचों में एकतरफा जीत दिलाई है. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 334 विकेट हासिल किए हैं जिसमें से 238 विकेट उन्हें अश्विन के प्लेइंग 11 में रहते हुए मिले हैं. अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
वेस्टइंडीज पर अकेले भारी पड़े जडेजा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आए. उन्होंने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्लेबाजी में 104 रनों की नाबाद पारी भी खेली. इंग्लैंड के दौरे पर भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. पिछली 9 टेस्ट पारियों में 7 बार वो 50+ का स्कोर बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल रहे हैं.