रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात सरकार में बनीं मंत्री
Rivaba Jadeja: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा अब मंत्री बन गई हैं. रिवाबा को गुजरात सरकार के नई कैबिनेट में शामिल किया गया है. अहमदबाद में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी की शपथ ली.
Rivaba Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा एक बार सुर्खियों में हैं. जडेजा की पत्नी जामनगर नॉर्थ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक हैं, जो अब मंत्री बन गई हैं. रिवाबा अब गुजरात सरकार का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्हें गुजरात की नई कैबिनेट में शामिल किया गया है. अहमदबाद में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी की शपथ ली. रिवाबा और जडेजा ने साल 2016 में शादी की थी.
रिवाबा जडेजा को मिली नई जिम्मेदारी
गुरुवार को गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपनी नई 25 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा की, जिन्होंने अहमदबाद में हुए शपथ ग्रहण समारोह में अपनी नई जिम्मेदारी संभाली. इसमें जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. 34 साल की रिवाबा को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और उन्हें गुजरात के बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
कौन हैं रिवाबा जडेजा?
रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को गुजरात के राजकोट में हुआ था. उनका पूरा नाम रिवाबा सोलंकी जडेजा है. उनके पिता हरदेवसिंह सोलंकी इंजीनियर हैं और माता पूरीताबेन सोलंकी गृहणी हैं. रिवाबा जडेजा की शुरुआती पढ़ाई राजकोट से ही हुई, लेकिन आगे चलकर उन्होंने एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की और इसके बाद अहमदाबाद के एटॉमिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांसइसेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद रिवाबा, रवींद्र जडेजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई. शादी से पहले रिवाबा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, लेकिन शादी के बाद वो सामाजिक कार्यों में लग गईं और फिर राजनीति में कदम रखा.
रिवाबा का रजानितीक सफर
रिवाबा जडेजा ने साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुई थी. राजनीति में आने के बाद उन्होंने तेजी से अपनी पहचान बनाई और 2022 के विधानसभा चुनावों में जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा. उस वक्त उनके पति रवींद्र जडेजा ने भी उनके लिए मैदान में उतरकर जोरदार प्रचार किया था. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के कर्षणभाई कर्मूर को 50,000 से ज्यादा वोटों से हराया.
कर्षणभाई कर्मूर उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी रहे, जिन्हें 23 फीसदी वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जाडेजा तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 15.5 फीसदी वोट मिला. हैरानी कि बात यह है कि बीजेपी नेता रिवाबा का परिवार कांग्रेस से नाता रखता है. वो, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार हैं.