Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 23 जनवरी को एक्शन में दिखेंगे. वो रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलने उतरेंगे. बीसीसीआई की सख्ती के बाद सीनियर खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य हो गया है. इसलिए जडेजा सौराष्ट्र के लिए जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने रविवार को कर दी है. उन्होंने पीटीआई को बताया ‘जडेजा आज अभ्यास करने के लिए आए हैं, वह अगला मैच खेलेंगे.’
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में मिली 3-1 से करारी हार के बाद बीसीसआई ने भी सख्त नियम बना दिए हैं कि अब हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रोहित शर्मा जैसे स्टार भी 23 जनवरी से होने वाले रणजी के दूसरे दौरे में नजर आने वाले हैं.
कहां होगा मैच?
23 जनवरी को सौराष्ट्र का सामना राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम के पास ग्राउंड सी में दिल्ली से होगा. सौराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने 5मैच में केवल 1 जीत हासिल की है जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. अन्य दो मैच ड्रॉ रहे. सौराष्ट्र के अभी तक केवल 11 अंक हैं.
The only wicket India got in the first session today after Ravindra Jadeja struck. #AUSvIND pic.twitter.com/0Lo2BzquZJ
---Advertisement---— Cricket.com (@weRcricket) December 26, 2024
जडेजा पर सबकी नजर
23 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में जडेजा पर सबकी नजर होगी. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खुद को बढ़िया तरह से तैयार करने के मूड में होंगे. जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में जगह मिली है. वो टी20 से संन्यास लेने के बाद वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
आखिरी बार कब खेले थे जडेजा
रवींद्र जडेजा ने आखिरी बार जनवरी 2023 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, वक्त वो तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे थे. अब पूरे 2 साल बाद वो घरेलू क्रिकेट में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में ‘पराए’ हुए हार्दिक पांड्या? पहले कप्तानी छिनी, अब लगा ये बड़ा झटका
ये भी पढ़ें: On this Day: 4 साल पहले टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली इकलौती टीम