---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy: फाइनल में रवींद्र जडेजा को मिले 2-2 मेडल, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इस खिताबी मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया और उनके बल्ले से विनिंग चौका भी निकला.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चौके के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम चमचमाती ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल से नवाजा गया. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जडेजा को एक नहीं, बल्कि दो-दो मेडल मिले. आइए जानते हैं इसके पीछे की बड़ी वजह के बारे में.

---Advertisement---

रवींद्र जडेजा को क्यों मिले दो मेडल?

दरअसल, टीम इंडिया अपने हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल देती है. फाइनल में बेस्ट फील्डर का मेडल रवींद्र जडेजा को मिला. हालांकि, जडेजा ने इस मुकाबले में न तो कोई कैच पकड़ा और न ही कोई रन आउट किया, फिर भी उन्हें बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया.

लेकिन फाइनल में उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से कई महत्वपूर्ण रन बचाए और एक रन आउट का मौका भी बनाया, जो कुलदीप यादव की गलती के कारण सफल नहीं हो सका. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जडेजा के गले में दो मेडल हो गए, जिसे उन्होंने BCCI द्वारा जारी वीडियो में दिखाया.

---Advertisement---

फाइनल में जडेजा का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में जडेजा ने फील्डिंग के साथ-साथ बल्ले और गेंद से भी अपनी उपयोगिता साबित की. उन्होंने पहले 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया. जडेजा ने टॉम लैथम को पवेलियन भेजा, जो भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते थे. इसके बाद जडेजा ने बल्ले से विनिंग चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. वह 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था, जिस टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 49 ओवर में ही हासिल कर लिया और तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई.

ये भी पढ़ें- भारत की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं ‘बापू’, गेंद-बल्ले से मचा रहे धमाल, झोली में दो-दो ICC खिताब

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

View All Shorts