---Advertisement---

 
क्रिकेट

Bengaluru Stampede: 3 महीने बाद मदद के लिए आगे आई RCB, मृतकों के परिवार को इतने लाख रुपये देने का किया वादा

Bengaluru Stampede: आईपीएल 2025 जीतने के बाद आरसीबी के जश्न में मची भगदड़ में 11 फैंस की मौत हो गई थी. अब टीम ने हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर..

RCB

RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था. आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश भर में उनके फैंस के बीच जश्न का माहौल था. टीम ने जीत के बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भव्य समारोह रखा था, लेकिन ये जश्न गम में बदल गया. स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा होने के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

हादसे में हुई थी 11 फैंस की मौत

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में फैंस विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए जुड़े थे. वहां भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और जीत की खुशी गम में बदल गई. इस घटना के बाद टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए गए थे. अब आरसीबी ने बड़ा कदम उठाया है.

RCB ने परिजनों को दिया मुआवजा

आरसीबी ने इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘4 जून 2025 को हमारा दिल टूट गया था. हमने अपने आरसीबी परिवार के 11 कीमती सदस्यों को खो दिया. उनके बिना यह जीत अधूरी लगती है. उनकी कमी हमेशा हमारे साथ रहेगी.’

---Advertisement---

टीम ने आगे बताया कि हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है. यह सिर्फ एक मुआवजा नहीं, बल्कि टीम की तरफ से संवेदना और साथ निभाने का वादा है. इसी के साथ टीम ने ‘RCB Cares’ नाम की एक नई पहल की भी शुरुआत की है, जिससे भविष्य में और जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.

महिला वर्ल्ड कप के मैच बदले स्थान

इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार ने एक जांच आयोग बनाया. रिपोर्ट में बताया गया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षित नहीं है. जिसके बाद महिला वर्ल्ड कप 2025 के बेंगलुरु में होने वाले सभी मैचों को नवी मुंबई शिफ्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:- क्या होता है Bronco Test? ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को पास करना होग ये कड़ा इम्तिहान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.