---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL चैंपियन बनने के बाद सातवें आसमान पर पहुंची RCB की ब्रांड वैल्यू, CSK को पछाड़ बनी नंबर-1

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ते हुए IPL की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली टीम बन गई है. RCB की ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर से बढ़कर 269 मिलियन डॉलर हो गई.

RCB
RCB

RCB Becomes Most Valued IPL Team: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 2025 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई. इस ऐतिहासिक जीत से RCB को मैदान के बाहर भी खूब फायदा हुआ और टीम की ब्रांड वैल्यू में बंपर इजाफा देखने को मिल रहा है. हाल ही आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, RCB अपने चिर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पछाड़ कर IPL की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम बन गई है.

IPL की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल

होउलिहान लोकी की नई ब्रांड वैल्यूएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, होउलिहान लोकी की नई ब्रांड वैल्यूएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग की ब्रांड वैल्यू 2025 में 12.9% बढ़कर 18.5 बिलियन डॉलर (लगभग 1.56 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. लीग के स्टैंडअलोन ब्रांड वैल्यू में 13.8% की बढ़त देखी गई है, जो 3.9 बिलियन डॉलर (करीब 32,721 करोड़ रुपये) हो चुकी है. इसका मुख्य कारण रिकॉर्ड-तोड़ व्यूअरशिप, बढ़ती विज्ञापन आमदनी और निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी रही है. इसी के साथ आईपीएल दुनिया की सबसे वैल्यूवल स्पोर्ट्स लीग बनी गई है.

---Advertisement---

RCB बनी IPL की मोस्ट वैल्यूवल टीम

रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 की चैंपियन बनने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पछाड़ते हुए IPL की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली टीम बन गई है. 2024 में RCB की ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर थी, जो अब बढ़कर 269 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2,242 करोड़ रुपये हो गई. जबकि मुंबई इंडियंस (MI) 242 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है.

---Advertisement---

2025 में खराब प्रदर्शन और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने के कारण CSK के ब्रांड वैन्यू में गिरावाट आई है और टीम 235 मिलियन डॉलर पर फिसल कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) इस सीजन में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की है और 141 मिलियन डॉलर (1,175 करोड़ रुपये) के ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. इसकी वजह टीम का रनर-अप फिनिश और वायरल डिजिटल प्रचार रहा है.

बता दें कि, RCB और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का फाइनल इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20 मैच था, जिसने जियोहॉटस्टार पर 57.8 करोड़ स्ट्रीम (578 मिलियन) और 169 मिलियन टीवी दर्शकों ने देखा.

2025 की मोस्ट वैल्यूवल आईपीएल टीमें

रैंकटीमेंब्रांड मूल्य (USD)ब्रांड मूल्य (INR)
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)269 ​​मिलियन डॉलर₹2,242 करोड़
2मुंबई इंडियंस (एमआई)242 मिलियन डॉलर₹2,016 करोड़
3चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)235 मिलियन डॉलर₹1,958 करोड़
4कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)205 मिलियन डॉलर₹1,708 करोड़
5राजस्थान रॉयल्स (आरआर)162 मिलियन डॉलर₹1,351 करोड़
6पंजाब किंग्स (PBKS)141 मिलियन डॉलर₹1,175 करोड़
7लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)125 मिलियन डॉलर₹1,043 करोड़
8दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)118 मिलियन डॉलर₹985 करोड़
9गुजरात टाइटन्स (जी.टी.)107 मिलियन डॉलर₹892 करोड़
10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)97 मिलियन डॉलर₹809 करोड़

ये भी पढ़ें- 3 मैच, 3 शतक और 10 विकेट… इंग्लैंड में 20 साल के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, पिछले साल हुआ था कार एक्सीडेंट का शिकार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.