IPL 2025 Final: आईपीएल के 18वें सीजन में आखिरकार पहली बार विराट कोहली की आरसीबी ने टाइटल जीत का सपना पूरा किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की. रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन फ्रेंचाइजी ने कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल में टीम ने 190 रनों के टारगेट को डिफेंड करते हुए खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक लम्हें का भरपूर लुत्फ उठाया और जमकर जश्न मनाया. आइए आपको भी दिखाते हैं वीडियो
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 ⭐️ RCB PLAYED BOLD! 😇
17 Years, 6256 Days, 90,08,640 Minutes later, the wait finally ends. 🙌🤯
The IPL Trophy is finally coming home. And we CANT KEEP CALM! 🤩😍❤️ pic.twitter.com/lQvtLff9o2---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
ढोल नगाड़ों पर थिरके कप्तान पाटीदार
आईपीएल में 18 साल का लंबा इंतजार खत्म करने के बाद आरसीबी के सभी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आए. स्टेडियम से ट्रॉफी लेकर टीम के सभी खिलाड़ी होटल पहुंचे और वहां ढोल नगाड़ों पर जमकर नाचते हुए दिखे. बस से उतरते ही टीम के कप्तान रजत पाटीदार, बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक और खुद विराट कोहली भी ढोल की धुन पर थिरकते हुए दिखे. टीम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Entry but make it BOLD. ❤️🔥 pic.twitter.com/JihkcQCJXO
---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
क्रुणाल पांड्या ने भी दिखाए डांस मूव
फाइनल मैच में आरसीबी के लिए जीत के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या भी कप्तान के साथ जमकर नाचते हुए दिखे. उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी के दौरान सबसे अहम भूमिका निभाई और उनके दम पर ही टीम ने पहले आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Prize Money: फाइनल हारकर भी पंजाब किंग्स ने कर ली करोड़ों की कमाई, GT और MI भी हुए मालामाल