IPL 2025: RCB के लिए बड़ा झटका, कप्तान रजत पाटीदार हो सकते हैं पूरे टूर्नामेंट से बाहर
IPL 2025: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार बाकी बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. सीएसके के खिलाफ लगी उंगली में चोट से वो अभी तक उभर नहीं पाए हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा.

IPL 2025: 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है और सभी टीमों ने एक बार फिर से कमर कस ली है. ये सीजन कई ऐसी टीमों के लिए शानदार रहा है जो कि ज्यादातर इस टूर्नामेंट में पिछड़ती हुई नजर आती हैं. इसी में से एक आरसीबी भी है. इस सीजन टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. सस्पेंशन के बाद दोबारा शुरू होने जा रहे आईपीएल से पहले टीम को बड़ा झटका लगा सकता है. कप्तान रजत पाटीदार बचे हुए टूर्नामेंट से इंजरी के चलते बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभाल सकता है आइए आपको बताते हैं.
🚨BIG BLOW FOR RCB🚨
Rajat Patidar is likely to miss a couple of games due to his hand injury and only come in as an Impact Player during the business end of the tournament. [Indian Express] pic.twitter.com/oUN4Sa2Zxw---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 13, 2025
चोट से नहीं उभर पाए हैं पाटीदार
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद टीम का कोई भी मैच नहीं हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अभी उनकी इंजरी को ठीक होने में समय लगेगा जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल के साथ साथ इंडिया ए के साथ उनके इंग्लैंड के टूर पर भी अब खतरा मंडराने लगा है. हालांकि अभी तक उनके आईपीएल खेलने या नहीं खेलने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.
पाटीदार की कप्तानी में मजबूत दिखी RCB
इस साल आरसीबी में कई बड़े बदलाव किए गए और मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में टीम ने इस सीजन धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन किया है और लगातार प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम ने अब तक खेले 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. एक और मैच जीतने के साथ ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. पाटीदार ने इस सीजन 10 पारियों में 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए हैं.
🚨 RCB TEAM UPDATE 🚨
— VIKAS (@VikasYadav69014) May 14, 2025
– No Jacob Bethell available for RCB in Playoffs.
– No Lungi Ngidi in Playoff Match.
– No Josh Hazlewood.
– Rajat Patidar is Doubtful for Remaining Matches.
– Devdutt Padikkal is Ruled out of Tournament. pic.twitter.com/s267mXY9RB
इंजरी की दिक्कत से घिरी आरसीबी
रजत पाटीदार इस सीजन टीम के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं होंगे. उनसे पहले देवदत्त पडिक्कल भी इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा जोश हेजलवुड भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है.
पाटीदार अगर नहीं खेलते है तो टीम के लिए उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा कप्तान बनाए जा सकते हैं. टीम का अगला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, प्लेऑफ के मुकाबले का लाइव लुत्फ उठा पाएंगे फैंस!