---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: RCB के लिए बड़ा झटका, कप्तान रजत पाटीदार हो सकते हैं पूरे टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2025: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार बाकी बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. सीएसके के खिलाफ लगी उंगली में चोट से वो अभी तक उभर नहीं पाए हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा.

Rajat Patidar Injury
Rajat Patidar Injury

IPL 2025: 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है और सभी टीमों ने एक बार फिर से कमर कस ली है. ये सीजन कई ऐसी टीमों के लिए शानदार रहा है जो कि ज्यादातर इस टूर्नामेंट में पिछड़ती हुई नजर आती हैं. इसी में से एक आरसीबी भी है. इस सीजन टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. सस्पेंशन के बाद दोबारा शुरू होने जा रहे आईपीएल से पहले टीम को बड़ा झटका लगा सकता है. कप्तान रजत पाटीदार बचे हुए टूर्नामेंट से इंजरी के चलते बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभाल सकता है आइए आपको बताते हैं. 

चोट से नहीं उभर पाए हैं पाटीदार

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद टीम का कोई भी मैच नहीं हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अभी उनकी इंजरी को ठीक होने में समय लगेगा जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल के साथ साथ इंडिया ए के साथ उनके इंग्लैंड के टूर पर भी अब खतरा मंडराने लगा है. हालांकि अभी तक उनके आईपीएल खेलने या नहीं खेलने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.

पाटीदार की कप्तानी में मजबूत दिखी RCB

इस साल आरसीबी में कई बड़े बदलाव किए गए और मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में टीम ने इस सीजन धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन किया है और लगातार प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम ने अब तक खेले 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. एक और मैच जीतने के साथ ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. पाटीदार ने इस सीजन 10 पारियों में 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

इंजरी की दिक्कत से घिरी आरसीबी

रजत पाटीदार इस सीजन टीम के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं होंगे. उनसे पहले देवदत्त पडिक्कल भी इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा जोश हेजलवुड भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. 

पाटीदार अगर नहीं खेलते है तो टीम के लिए उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा कप्तान बनाए जा सकते हैं. टीम का अगला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, प्लेऑफ के मुकाबले का लाइव लुत्फ उठा पाएंगे फैंस!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.