RCB Victory Celebration Stampede: आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी ने बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारी की थी. इसके लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस जश्न को मातम बनने में ज्यादा समय नहीं लगा और भगदड़ मचने से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसी के साथ कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या भारत में फैंस की जान की कोई कीमत है भी या नहीं?
The BCCI will take call on how future victory celebrations will be held of IPL franchises. (Express Sports).
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2025
हादसे से सबक लेने के बाद अब बीसीसीआई इसको लेकर एक बड़ा प्लान तैयार कर रही है और एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है. इसको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. आइए आपको भी बताते हैं कि इस रिपोर्ट में क्या है.
बीसीसीआई संभालेगा जिम्मेदारी
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और इसे आंख खोलने वाली घटना बताया. इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट की खबर के अनुसार आगे से आईपीएल फ्रेंचाइजी के विक्ट्री सेलिब्रेशन या कोई भी भीड़भाड़ वाले इंवेंट की जिम्मेदारी बीसीसीआई लेगी. इसको लेकर जल्द ही बोर्ड की तरफ से नए नियम बनाए जाएंगे.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सचिव ने बताया, “ये घटना हम सबके लिए एक बड़ा सबक है. हर साल कोई टीम जीतेगी और अपने शहर में जश्न मनाएगी. हमें इससे सीखना होगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो. फिलहाल, बीसीसीआई का किसी भी फ्रेंचाइजी के निजी जश्न पर कोई नियंत्रण नहीं है.”
Tragic Turn Amidst Celebration for #RCB
— A Sharadhaa (@sharadasrinidhi) June 4, 2025
Sadly, the joyous roar of the #RCB parade was shattered as a stampede outside the #chinnaswamystadium left 11 people dead and over 20 injured. What should have been a day of victory and cheer turned into heartbreak — a painful reminder… pic.twitter.com/UA1eYFmHbr
विक्ट्री परेड हुई कैंसिल
आरसीबी के सेलिब्रेशन के लिए पहले विक्ट्री परेड का आयोजन किया जाना था लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया था. पूरी टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इसके लिए पहुंची थी और वहां फैंस के साथ जश्न मनाया जा रहा था. दूसरी तरफ बाहर भगदड़ मच गई और दर्दनाक हादसे से मायूसी छा गई.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: कप्तान बनने के बाद Shubman Gill की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें कब और कहां देख पाएंगे आप?