---Advertisement---

 
क्रिकेट

Bengaluru Stampede: भगदड़ के 3 महीने बाद चुप्पी तोड़ फंस गई RCB, फैंस ने ऐसे लगाई क्लास

Bengaluru Stampede: आरसीबी के फैंस के लिए बीते 3 महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं. ट्रॉफी की जीत की खुशी कब शोक में बदल गई किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब आरसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ी है तो फैंस का गुस्सा पिर से भड़क उठा.

Bengaluru Stampede
Bengaluru Stampede

Bengaluru Stampede: आरसीबी ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में पिछले आईपीएल सीजन की ट्रॉफी जीत इतिहास रचा था. सारे खिलाड़ी और फैंस जश्न में डूबे हुए थे लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के जज्बात ही बदल दिए. जीत के बाद जश्न को और ज्यादा बढ़ाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टोडियम में 4 जून को कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में फ्रेंचाइजी के फैंस इकट्ठा हुए, लेकिन स्टोडियम के सामने मची भगदड़ में 11 मासूम लोगों ने अपनी जान गवाई तो वहीं 75 लोग घायल भी हुए थे. इस पूरी घटना को लेकर आरसीबी के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को लेकर गंभीर आरोप लगे. तब से ही आरसीबी ने सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखी थी. आज 3 महीने के लंबे इतंजार के बाद जब फ्रेंचाइजी की तरफ से एक भावुक पोस्ट किया गया तो लोगों का गुस्सा फिर से फूट पड़ा. 

---Advertisement---

आरसीबी ने किया भवुक पोस्ट

84 दिन के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर हुआ है. इस पोस्ट में आरसीबी की तरफ से फैंस के लिए प्यार व्यक्त किया गया है. पोस्ट में साफ किया गया कि “साइलेंस अनुपस्थिति नहीं थी बल्कि ये दुख था. उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया था. इस दौरान हमने बहुत सी बातें सुनी, सीख ली और कुछ ऐसा बनाया जो कि एक रिप्लाई से कहीं ज्यादा हो. जिसमें हम सच में विश्वास करते हैं.”

---Advertisement---

आगे पोस्ट में लिखा गया, “यहीं से ‘आरसीबी केयर’ का जन्म होता है. इसके जरिए हम फैंस के साथ खड़ें होंगे और उनके लिए अपना सम्मान व्यक्त करेंगे. ये मंच हमारी कम्यूनिटी और फैंस के लिए सार्थक कार्यवाई का जरिया होगा. आज एक बार फिर से हम वापसी कर रहे हैं, सेलीब्रेशन के साथ नहींं बल्कि केयर के साथ.”

फैंस ने लगा दोबारा लगा दी क्लास

इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. इस पोस्ट के जवाब में सोशल मीडिया पर लोगों ने फ्रेंचाइजी की क्लास लगा दी है. लोगों ने आरसीबी के इस कदम को बिजनेस प्रॉफिट से जोड़ दिया तो वहीं कई लोगों ने उस घटना को दोबरा याद करते हुए शोक व्यक्त किया. यहां देखें उससे जुड़े हुए लोगों के रिएक्शन….

ये भी पढ़िए- जानें कौन है टीम में करुण नायर की जगह लेने वाले आर समर्थ? जड़ चुके हैं 15 शतक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.