बेंगलुरु फैंस के लिए बुरी खबर! चिन्नास्वामी नहीं अब ये स्टेडियम हो सकता है RCB का होम ग्राउंड
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले आरसीबी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. चिन्नास्वामी में अब कोई भी मुकाबले नहीं खेले जा रहे हैं जिसके चलते फ्रेंचाइजी अब नए होम ग्राउंड की तलाश में है. ऐसे में इस शहर के स्टेडियम को लेकर बातचीत चल रही है.
RCB Home Ground: 17 सालों के इंतजार को खत्म करते हुए आरसीबी ने आईपीएल 2025 में खिताब अपने नाम किया था. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी के फैंस को पहली बार ये खुशी मिली थी लेकिन विक्ट्री परेड ने सब कुछ बदल कर रख दिया. फैंस और खिलाड़ियों का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद से स्टेडियम में कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया है और सुरक्षा कारणों के चलते स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में अगले आईपीएल सीजन से पहले RCB के होम ग्राउंड में बदलाव हो सकता है.
🚨 Pune Proposes Hosting RCB Home Matches Amid M Chinnaswamy Stadium Suspension pic.twitter.com/YXrTTi45yv
---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 12, 2025
बदल जाएगा आरसीबी का होम ग्राउंड!
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम को आरसीबी का होम ग्राउंड बनाने पर विचार किया जा रहा है. बेंगलुरु फैंस के लिए ये खबर बुरी कही जा सकती है क्योंकि फैंस अपने शहर में अपनी टीम के मैच नहीं देख पाएंगे. MCA के सचिव कमलेश पिसाल ने बताया है कि, “इस बारे में अभी बता चल रही है लेकिन पक्का नहीं हुआ है. वो नए वेन्यू की तलाश में हैं और उन्हें हमारी तरफ से अपना स्टेडियम ऑफर किया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो पुणे RCB के मैचों की मेजबानी कर सकता है.”
गम में बदल गई थीं खुशियां
आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार खिताब अपने नाम किया था. फाइनल का मुकाबले जीतने के बाद विराट कोहली के आंखें भी नम हो गई थी. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कब से उन्हें भी इस खिताबी जीत का इंतजार था. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने वो कारनामा कर दिखाया जो कि आज तक बड़े कप्तान नहीं कर पाए थे. फ्रेंचाइजी की इन खुशियों को गम में बदलने के लिए एक दिन ही काफी रहा और उसकी मार फ्रेंचाइजी आजतक झेल रही है.