---Advertisement---

क्रिकेट

RCB IPL 2025 Schedule: विराट-पाटीदार की टीम ट्रॉफी जीतने का खोलना चाहेगी खाता, यहां देखे फ्रेंचाइजी का पूरा शेड्यूल

RCB IPL 2025 Schedule: क्रिकेट जगत के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली अभी तक अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम इस सूखे को खत्म करने की तैयारी कर रही है.

RCB IPL 2025 Schedule virat kohli rajat patidar's team would like to open the account of winning the trophy
RCB IPL 2025 Schedule virat kohli rajat patidar's team would like to open the account of winning the trophy

RCB IPL 2025 Schedule: क्रिकेट जगत के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली अभी तक अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम इस सूखे को खत्म करने की तैयारी कर रही है. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी ने अब युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.  

आईपीएल 2025 की तैयारी इस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन के साथ ही शुरु कर दी थी. जब इस टीम ने कई मैच विनर खिलाड़ियों पर दांव खेला था. अब आईपीएल 2025 का शेड्यूल आने के बाद इस फ्रेंचाइजी के लिए प्लेऑफ का रास्ता भी थोड़ा आसान नजर आ रहा है. 

---Advertisement---

विराट कोहली पर टिकी रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम नया रिकॉर्ड रचने का पूरा प्रयास करेगी. इस फ्रेंचाइजी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ग्रुप 1 में रखा है. जिसमें आरसीबी के साथ ही साथ चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम भी शामिल है. आरसीबी की टीम चेन्नई के खिलाफ 2 मुकाबले तो वहीं मुंबई के खिलाफ सिर्फ 1 मुकाबला ही खेलने वाली है. 

---Advertisement---

यहां पर देखें RCB टीम का शेड्यूल  

मैच नंबरतारीखदिनमैचसमयमैच वेन्यू
122 मार्चशनिवारकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30 PMकोलकाता
828 मार्चशुक्रवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30 PMचेन्नई
142 अप्रैलबुधवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस7.30 PMबेंगलुरु
217 अप्रैलसोमवारमुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30 PMमुंबई
2410 अप्रैलवीरवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स7.30 PMबेंगलुरु
2813 अप्रैलरविवारराजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3.30 PMजयपुर
3418 अप्रैलशुक्रवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स7.30 PMबेंगलुरु
3720 अप्रैलरविवारपंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30 PMमुल्लांपुर
4224 अप्रैलवीरवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स7.30 PMबेंगलुरु
4427 अप्रैलरविवारदिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30 PMदिल्ली
523 मईशनिवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PMबेंगलुरु
599 मईशुक्रवारलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7.30 PMलखनऊ
6413 मईमंगलवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद7.30 PMबेंगलुरु
6817 मईशनिवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स7.30 PMबेंगलुरु

ये भी पढ़ें: CSK IPL 2025 Schedule: MS Dhoni की टीम छठी बार ट्रॉफी जीतने की कर रही है तैयारी, यहां पर देखें फ्रेंचाइजी का पूरा शेड्यूल

कुछ ऐसी नजर आ रही है आरसीबी की टीम 

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,फिल साल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह. 

ये भी पढ़ें: MI IPL 2025 Schedule: हार्दिक पांड्या की टीम करना चाहेगी धमाकेदार वापसी, यहां पर देखें फ्रेंचाइजी का पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts