---Advertisement---

 
क्रिकेट

RCB के बिकने की अटकलों पर लगा विराम, टीम मालिक ने खुद दे दिया बड़ा बयान

RCB की खिताबी जीत के बाद खबरें सामने आ रही थीं कि फ्रेंचाइजी मालिक टीम को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. अब इन सभी अटकलों पर खुद उन्हीं की तरफ से बयान सामने आ गया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा

RCB
RCB

आईपीएल के 18 सीजन बीत चुके हैं और कई टीमों ने टाइटल जीते हैं. हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में विराट कोहली की आरसीबी ने भी अपने खिताब के सूखे को खत्म करते हुए पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई. फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों से लेकर फैंस इसे लेकर काफी खुश और उत्साहित थे. जश्न के माहौल में भंग तब पड़ा जब बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के चलते 11 लोगों की जान चली गई. इसके बाद खबर सामने आने लगी कि आरसीबी की टीम बिकने जा रही है और टीम की कीमत 2 अरब डॉलर लग सकती है. डियाजियो कंपनी, जिसकी आरसीबी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है ने अब इसको लेकर सफाई पेश की है.

नहीं बिक रही RCB

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई सर्वीलेंस डिपार्टमेंट को इस बारे में लिखा है और ऐसी सभी बातों को अफवाह बताया है. मितल सांघवी, डियाजियो इंडिया के उपाध्यक्ष (कोष) और कंपनी सचिव ने लिखा, “कंपनी इस बात को स्पष्ट कर देना चाहती है कि मीडिया रिपोर्ट्स अटकलों पर आधारित हैं और वो इस तरह की किसी भी बातचीत में शामिल नहीं हैं. ये आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है.”

RCB का मालिकाना इतिहास

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई थी और आरसीबी शुरुआत से ही इसका हिस्सा रही है. पहले सीजन में फ्रेंचाइजी के मालिक विजय माल्या थे. साल 2012 में माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड बंद होने के बाद टीम को यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने खरीदा था. इतना ही नहीं इसके बाद भी ओनरशिप में बदलाव देखने को मिले. फ्रेंचाइजी की बड़ी हिस्सेदारी डियाजियों को बेच दी गई थी और अभी भी ये ग्रुप टीम में 55 फीसदी का हिस्सेदार है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- वैभव सूर्यवंशी ने फिर बल्ले से मचाई तबाही, चौके-छक्कों की बारिश कर इंग्लैंड की बढ़ाई टेंशन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.