6 6 6 6 6 6: RCB के नए फिनिशर ने बल्ले से मचाई तबाही, 68 रन बनाकर टीम को जिताया मैच
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने बिग बैश लीग 2024-25 में अपने बल्ले से तबाही मचा दी है. 10 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच में डेविड ने नाबाद 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

Tim David In Big Bash League: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है, जो उनके ट्रॉफी जीतने के सपने को पूरा सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड बिग बैश लीग 2024-25 में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. 10 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले में टिम डेविड ने नाबाद 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने 6 जोरदार छक्के भी जड़े. आईपीएल 2025 सीजन के लिए आरसीबी ने टिम डेविड को 3 करोड़ रूपये की रकम पर खरीदा है.
टिम डेविड ने जड़े 6 धमाकेदार छक्के
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग के 14वें सीजन का रोमांच जारी है, जहां आरसीबी के नए फिनिशर टिम डेविड का बल्ला जमकर चल रहा है. सिडनी थंडर के खिलाफ इस मुकाबले में टिम डेविड ने 68 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलकर होबार्ट हरिकेंस को एक शानदार जीत दिलाई. सिडनी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने 38 गेंदों पर 68 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 शानदार छक्के निकले. उन्होंने एक गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. इससे पहले 5 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मैच में डेविड ने महज 28 गेंद में 6 छक्के और 2 चौके लगाते हुए नाबाद 62 रन की पारी खेली थी.
What a way to bring up 50!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025
Tim David is a beast in the Power Surge 🔥#BBL14 pic.twitter.com/QbEehabSn7
टिम डेविड IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीजन के लिए RCB ने उन्हें 3 करोड़ रूपये में खरीदा है. ऐसे में डेविड के तूफानी बल्लेबाजी से आरसीबी के फैंस काफी खुश होंगे. वो आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं.
When The BEAST feasts on the scoreboard, the opponents don’t stand a chance. 🚀
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 10, 2025
Tim David turned a tough chase into a cakewalk in the 🇦🇺 T20 league with another devastating knock! 🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/LxjQrYYwtL
होबार्ट हरिकेंस ने 6 विकेट से जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ओपनर मैथ्यू गिक्स भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, डेविड वॉर्नर ने पारी संभाली और 66 गेंदों पर 88 रन बनाए. इस तरह सिडनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. इसके बाद 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की टीम को दूसरे ओवर में ही झटका लगा. और मैथ्यू वेड सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि मिचेल ने 6 गेंदों पर 13 रन और चार्ली ने 16 रन बनाकर विकेट गंवा दिया. इसके बाद बैटिंग करने आए बल्लेबाज टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली को दिया गुरूमंत्र, मान लिया तो चैंपियंस ट्रॉफी में कमबैक पक्का