---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 से पहले धूम मचा रहा RCB का ये स्टार ऑलराउंडर, महज 60 गेंदों में शतक ठोक मचाया कोहराम

Vijay Hazare Trophy 2025-26: आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर गरज रहा है. वो इस सीजन टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में महज 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. पांड्या का ये प्रदर्शन देख आरसीबी फैंस खुश होंगे.

RCB star all rounder Krunal Pandya smashed 60 ball hundred in Vijay Hazare Trophy 2025-26
RCB star all rounder Krunal Pandya smashed 60 ball hundred in Vijay Hazare Trophy 2025-26

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड में बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया है. बड़ौदा के लिए खेलते हुए आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ने कमाल की पारी खेल दी है. क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए धुंआधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 60 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ दिया. टूर्नामेंट के इस सीजन में उनका ये पहला शतक जरूर है लेकिन उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. पिछले 3 मैचों में उनका ये लगातार तीसरा 50+ का स्कोर है. आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले बल्ले से क्रुणाल पांड्या की ये फॉर्म देख आरसीबी फ्रेंचाइजी काफी खुश होगी.

क्रुणाल ने खेली ताबड़तोड़ पारी

क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में शुरुआत से ही रनों की बारिश करना शुरू कर दिया था. उनके आगे कोई भी हैदराबादी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आया. पांड्या ने मैदान के हर कोने में चौकों-छक्कों की बौछार करते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. पांड्या ने इस पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 18 चौके और एक छक्का निकला. 

पांड्या का फॉर्म RCB के लिए अच्छी खबर

क्रुणाल पांड्या का फॉर्म आरसीबी के लिए एक शानदार खबर है. आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च के महीने में होनी है और ऐसे में पांड्या का बल्ले से फॉर्म में होना टीम के अच्छे संकेत हैं. आरसीबी के लिए पिछले सीजन में भी उन्होंने कमाल का फॉर्म दिखाया था और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेल चुके क्रुणाल पांड्या ने अब तक 1756 रन बनाए हैं तो वहीं वो 93 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- T20 World Cup 2026 के लिए ओमान की टीम का हुआ ऐलान, भारतीय मूल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.