RCB के स्टार गेंदबाज पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
RCB के स्टार गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Yash Dayal: RCB के स्टार गेंदबाज यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसको लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. उत्तर प्रदेश की एक महिला ने दयाल के खिलाफ मानसिक और शारिरीक उत्पीड़न करने का आरोप लगाई है. इसकी शिकायत लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में भी पहुंच गई है.
एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वह यश दयाल के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थी और उसके परिवार के लोगों से भी उसका परिचय कराया गया था. पीड़िता ने बताया कि दयाल ने उसका मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया. इतना ही जब उसके बारे में उसको पता चला तो क्रिकेट ने उसके साथ मारपीट की.
माननीय श्री @myogiadityanath @CMOfficeUP और @Uppolice @dgpup @homeupgov @NCWIndia
— Ujjwala (@Ujjwala77615903) June 25, 2025
मैने ये शिकायत जनसुनवाई पर दर्ज की जिसमें मुझे कोई मदद नहीं मिल रही।
आपसे अनुरोध है कि मेरी शिकायत और समस्या का समाधान कराया जाए।
धन्यवाद।#believeinjustice#justicewillprevail#UPCMLlisten pic.twitter.com/1O5IEBzUsY
एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता को पता चला कि दयाल अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह के झूठे संबंधों में शामिल है. इसके बाद उसने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया, लेकिन थाने में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: यश दयाल, विराट कोहली, जोश हेजलवुड नहीं ये खिलाड़ी है RCB का ट्रंप कार्ड, कोई नहीं कर रहा बात
सीएम कार्यालय पहुंचा पीड़ित
एफआईआर में कहा गया है कि 14 जून 2025 को शिकायतकर्ता ने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया, लेकिन थाने में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. शिकायतकर्ता आर्थिक और सामाजिक रूप से असहाय है, इसलिए वह सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता के पास आरोपों को साबित करने के लिए सभी चैट, स्क्रीनशॉट और वीडियो कॉल मौजूद हैं. उसने मामले को जल्द आगे बढ़ाने और इस मामले में दोषी दयाल को सजा देने की मांग की है.
यश दयाल का क्रिकेट करियर
यश दयाल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा है. साल 2022 में दयाल ने गुजात टाइटंस की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में कदम रखा था. अब तक उन्होंने 43 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 41 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2025 में वो आरसीबी की ओर से खेलते हुए फाइनल मुकाबले में 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट निकाले थे.
ये भी पढ़ें:- Who is Lhuan-dre Pretorius: अफ्रीका को मिला नया स्टार, डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक, वनडे स्टाइल में उड़ाया गर्दा