---Advertisement---

 
क्रिकेट

Jitesh Sharma: जिसने RCB को दिलाया था पहला खिताब, उसने बदल दी टीम, जानिए क्यों लिया ये फैसला

Jitesh Sharma: दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जितेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट की टीम बदल ली है. ये वही जितेश हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. टीम बदलने का उनका ये फैसला फ्यूचर के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

RCB star player Jitesh Sharma
RCB star player Jitesh Sharma

Jitesh Sharma: टीम इंडिया के उभरते विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा अचानक चर्चा में आ गए हैं. इस खिलाड़ी ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा फैसला किया है. जितेश ने घरेलू टीम बदल दी है. अब वो बड़ौदा के लिए खेलेंगे. जितेश पिछले कई सालों से विदर्भ टीम का हिस्सा थे, उन्हें आखिरी घरेलू सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.

जितेश शर्मा घरेलू क्रिकेट में पिछले सीजन बिल्कुल नजर नहीं आए थे. विकेटकीपर के लिए विदर्भ के कप्तान अक्षय वडकर पहली पसंद थे. हालांकि जितेश विदर्भ की व्हाइट-बॉल टीम का हिस्सा थे और करुण नायर की कप्तानी में खेले थे. अब वो बड़ौदा के लिए खेलेंगे. नई टीम उनके करियर का नई दिशा दे सकती है. देखना होगा कि वो टीम बदलकर रेड बॉल क्रिकेट में क्या कर पाते हैं.

---Advertisement---

अब क्रुणाल पांड्या के साथ दिखाएंगे जलवा

पिछले कई दिनों से जितेश के टीम बदलने की चर्चा थी. कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया था. जो अब सच हो चुका है. यह एक सोचा समझा फैसला माना जा रहा है. उनके ट्रांसफर की प्रक्रिया कुछ समय से चल रही थी. अब ये खिलाड़ी आरसीबी के साथी क्रुणाल पांड्या के साथ घरेलू टीम बड़ौदा में जलवा दिखाएंगे. पांड्या भी इसी टीम के लिए खेलते हैं. इन दोनों आईपीएल 2025 में मिलकर आरसीबी को खिताब दिलाने में खास रोल अदा किया था.

कैसा है जितेश शर्मा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर?

अगर हम जितेश शर्मा के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2015-16 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो सिर्फ 10 ही मैच खेल चुके हैं, जिनमें 24.48 की औसत से  661 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 अर्धशतक भी हैं. आखिरी बार वो 2024 में फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. हैरानी की बात ये है कि वो पिछले 18 महीने से एक भी फर्स्ट क्लास मुकाबला नहीं खेला.

आईपीएल 2025 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन कैसा था?

जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी आरसीबी के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्होंने 15 मैचों की 11 पारियों में 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 24 चौके और 17 छक्के लगाए थे. विकेटकीपिंग में भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. 

ये भी पढ़ें: 46 साल में भी नहीं कम हुआ इमरान ताहिर का जादू, 3 मैचों में झटके 10 विकेट, जानिए कहां दिखा रहे जलवा?

ENG W vs IND W 1st ODI: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग कर रही टीम इंडिया, देखें प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.