RCB स्टार यश दयाल को होगी 10 साल की जेल? यौन उत्पीड़न मामले में हो सकते हैं IPL से बैन
Yash Dayal: आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मुश्किलों में घिरते हुए दिख रहे हैं. यौन उत्पीड़न के मामले में उनके ऊपर दर्ज एफआईआर ने उनकी परेशानी बढ़ा दी हैं. ऐसे में अब उनको 10 साल की सजा और साथ ही आईपीएल से बैन भी झेलना पड़ सकता है.

आईपीएल में आरसीबी के लिए तेज गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल बड़ी मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. हाल ही में गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने उनके ऊपर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. दर्ज की गई एफआईआर में साफ तौर पर कहा गया है कि यश दयाल ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और साथ ही उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया.
Ghaziabad, UP: An FIR has been registered against cricketer Yash Dayal at PS Indirapuram, under BNS Section 69, on charges of sexual exploitation, physical violence, mental harassment and cheating by making false promises of marriage.
---Advertisement---— ANI (@ANI) July 7, 2025
ऐसे में अब उनके ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आरोपी का कथित तौर पर कहना है कि उनके पास इसे लेकर सारे पर्याप्त सबूत भी हैं. जिसमें वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग, चैट और तस्वीरें शामिल हैं. ऐसे में ये सवाल खड़ा होना लाजमी है कि क्या बीसीसीआई उनके ऊपर कोई कड़ी कार्रवाई करेगा? क्या उनको आईपीएल से बैन झेलना पड़ेगा?
5 साल से महिला के संबंध में थे यश दयाल
इस पूरे मामले को लेकर महिला ने दावा किया है कि वो दयाल के साथ बीते 5 साल से रिलेशनशिप में थी. सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित महिला उनके घर की बार जा चुकी हैं और साथ ही उनके परिवार वालों को लगता था कि उनकी शादी होगी.
पीड़ित महिला की तरफ से पहले एफआईआर दर्ज करवाने की नाकाम कोशिश की गई थी. जिसके बाद 21 जून को उसने इस मामले को सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में कंप्लेंट करने का फैसला किया.
आईपीएल खेलने पर लगेगा बैन?
इस सभी आरोपों को लेकर क्या आरसीबी की टीम यश दयाल के ऊपर कोई एक्शन लेगी ये सबसे बड़ा सवाल है. नियमों की बात करें तो आईपीएल खेलते हुए सभी खिलाड़ी आचार संहिता से बंधे हुए रहते हैं लेकिन अब तो टूर्नामेंट खत्म हो चुका है. यश दयाल के मामले में उन्हें जांच पूरी हो जाने तक मैनेजमेंट निलंबित करने का फैसला कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो आरसीबी के किसी भी प्रोग्राम में में वो शामिल नहीं हो पाएंगे.
अगर वो इस केस में दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना लगभग तय माना जा सकता है. पुलिस की माने तो ये एक गैर-जमानती अपराध है और इसके लिए आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है. दूसरी तरफ बीसीसीआई ने इस तरह के मामलों से निपटने के लिए एक साल 2021 में एक पोश नीति लागू की थी जिसके दायरे में खिलाड़ी सहित सभी कर्मी आते हैं. फिलहाल इस मामले में कानून अपना काम करेगा.