IPL 2025 RCB Match Tickets: आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार को इस सीजन के लिए कप्तानी सौंपी गई है. टीम अपना पहला होम गेम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के लिए फ्रेंचाइजी की तरफ से टिकट की बिक्री 19 मार्च से शुरु हो रही है. फैंस में टीम के मैच स्टेडियम में देखने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. त चलिए आपको भी बताते हैं कि आप आरसीबी के होम मैच की की टिकट कब और कहां से खरीद पाएंगे.
कहां से खरीद पाएंगे टिकट?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम मैच की टिकट फैंस आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से खरीद पाएंगे. टिकट को लेकर जो भी अपडेट आएगा वो ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आएगा. तैयार हो जाइए क्रिकेट के महासंग्राम के लिए और अगर आप भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा लेना चाहते हैं तो जल्द टिकट बुक कर लें.
पॉपुलर टीम है आरसीबी
आरसीबी ने भले ही अभी तक कोई किताब नहीं जीता है लेकिन टीम की लोकप्रियता किसी और टीम से कम नहीं आंकी जा सकती है. विराट कोहली के रहते हुए टीम ने काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन फैंस से हमेशा टीम को भरपूर प्यार मिला है. इस बार टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं और हर फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम अपना पहला खिताब जीत पाएगी.
टिकटों की कीमतें सीटिंग एरिया, मैच की लोकप्रियता और के आधार पर बदलती हैं। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के टिकट की कीमतें ₹2,100 से शुरू होकर ₹10,000 तक थीं।
आरसीबी की फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख दार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भंडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 रु लाख), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)
ये भी पढ़िए- आईपीएल के दम पर श्रेयस अय्यर करेंगे टेस्ट टीम में वापसी? अश्विन ने कही चौंकाने वाली बात