RCB Victory Parade Stampede: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर 17 साल के बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली आठवीं टीम है. आरसीबी के जीत दर्ज करते ही बेंगलुरु शहर में फैंस जश्न मनाने में डूब गए. 4 जून को जब टीम ट्रॉफी लेकर एयरपोर्ट पर पहुंची तो क्रिकेट फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
चैंपियन की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब
आरसीबी की टीम और सपोर्ट स्टाफ जैसे ही बेंगलुरु पहुंची, क्रिकेट फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब होने लगे. धीरे-धीरे क्रिकेट फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटने लगे और देखते ही देखते वहां पर भारी भीड़ जुट गई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
हादसे के बाद उठ रहे सवाल
हादसे के बाद राज्य सरकार और आरसीबी ऑफिशियल्स के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इसी बीच आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल का बयान सामने आया है. उन्होंने आरसीबी की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ से अपना पल्ला झाड़ लिया.
आईपीएल चेयरमैन ने क्या कहा?
IPL CHAIRMAN ON BENGALURU INCIDENT [NDTV]
"We spoke to the management when we got to know about the situation and they assured that they will finish the ceremony quickly. This is definitely sad and tragic. RCB officials assured me that they will wind up the celebrations now -… pic.twitter.com/HuM72Jcxyc---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2025
धूमल ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह के कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि इसमें आईपीएल या बीसीसीआई की भी भूमिका नहीं थी. अरुण धूमल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. आईपीएल चेयरमैन ने आगे कहा कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, वो आरसीबी ऑफिशियल्स से बातचीत की. उन्होंने आखिर में स्पष्ट किया की आईपीएल और बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं थी.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: RCB जश्न में डूबी रही, बाहर फैंस मरते रहे- चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर दर्दनाक हादसा