RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज कर 17 साल बाद खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद आरसीबी की पूरी टीम और फैंस जश्न मनाने में जुट गए लेकिन ये जश्न अगले ही दिन मातम में बदल गई. टीम जब ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु पहुंची तो भारी संख्या में फैंस खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटने लगे और देखते ही देखते 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद देर शाम आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.
हादसे पर कोहली की आई पहली प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने आरसीबी के इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं.’ इससे पहले आरसीबी फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट के माध्यम से इस घटना पर दुख जताया था. आरसीबी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘हम मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बहुत दुखी हैं, जिसमें टीम के आज दोपहर आगमन की प्रत्याशा में पूरे बेंगलुरु में लोगों की भीड़ जुटने की बात कही गई है. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें:- RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु हादसे में इतने लोगों की मौत, जानें IPL चेयरमैन ने क्या कहा?