आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद में 94 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा, जडेजा ने 45 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी 8 गेंद में 12 बनाकर आउट हुए. वहीं, RCB के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. जबकि क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने 1-ृ1 विकेट लिए.
Yash Dayal does it AGAIN against #csk ❤️The #rcb pacer holds his nerves in the final over to defend 1️⃣5️⃣ & clinch a thrilling 2️⃣-run win! 😬Scorecard ▶ https://t.co/I4Eij3ZNlN#tataipl | #rcbvcsk | @RCBTweets pic.twitter.com/QQUNdhPjgS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025