---Advertisement---

क्रिकेट

RCB vs CSK Highlights: चिन्नास्वामी में आरसीबी ने चेन्नई को चटाई धूल, आखिरी गेंद पर जीता मैच

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी.

RCB vs CSK
RCB vs CSK

IPL 2025, RCB vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर चेन्नई को 2 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. CSK की ओर से आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, RCB के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

इससे पहले बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 62 रन और जैकब बेथल ने 55 रन की पारी खेली. वहीं, आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया. वहीं, चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. चेन्नई की यह नौवीं हार है. वहीं, यह बेंगलुरु की इस सीजन में आठवीं जीत है और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है.

---Advertisement---

---Advertisement---

23:27 (IST) 3 May 2025
RCB ने आखिरी गेंद पर जीता मैच

आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद में 94 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा, जडेजा ने 45 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी 8 गेंद में 12 बनाकर आउट हुए. वहीं, RCB के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. जबकि क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने 1-ृ1 विकेट लिए.

23:20 (IST) 3 May 2025
धोनी लौटे पवेलियन

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. यश दयाल ने उन्हें LBW आउट किया.

23:03 (IST) 3 May 2025
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

17वें ओवर में चेन्नई को एक और झटका लगा. डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए.

23:00 (IST) 3 May 2025
शतक से चूके आयुष म्हात्रे

CSK के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे अपना पहला शतक लगाने से चूक गए. 16.2 ओवर में म्हात्रे 48 गेंदों पर 94 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

22:48 (IST) 3 May 2025
जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

RCB के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने एक जोरदार अर्धशतक जड़ दिया है. जडेजा ने 29 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया. वहीं, आयुष म्हात्रे अपने पहले आईपीएल शतक के करीब पहुंच गए हैं.

22:16 (IST) 3 May 2025
आयुष म्हात्रे ने लगाई फिफ्टी

RCB के खिलाफ CSK के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.

21:56 (IST) 3 May 2025
चेन्नई को लगा दूसरा झटका

6ठे ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. सैम करन सिर्फ 5 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए.

21:48 (IST) 3 May 2025
चेन्नई को लगा पहला झटका

5वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा. शेख रशीद 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए.

21:29 (IST) 3 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुष म्हात्रे और शेख रशीद पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या पहला ओवर कर रहे हैं.

21:16 (IST) 3 May 2025
RCB ने बनाए 213 रन

CSK के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 62 और जैकब बेथल ने 55 रन बनाए. बेंगलुरु ने अंतिम दो ओवर में रोमारियो शेफर्ड की बदौलत 54 रन बटोरे. शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंदों में 6 छक्के और चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, चेन्नई के लिए पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. जबकि नूर अहमद और सैम करन ने 1-1 विकेट लिए.

20:58 (IST) 3 May 2025
आरसीबी की आधी टीम लौटी पवेलियन

18वें ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. कप्तान रजत पाटीदार 15 गेंदों पर 11 रन बनाकर मथीशा पथिराना की गेंद पर आउट हो गए.

20:54 (IST) 3 May 2025
RCB का चौथा विकेट गिरा

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. जितेश शर्मा 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए.

20:47 (IST) 3 May 2025
आरसीबी को लगा तीसरा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 17 रन बनाकर पथिराना की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.

20:27 (IST) 3 May 2025
आरसीबी को लगा बड़ा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. किंग कोहली 33 गेंदों में 62 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने.

20:23 (IST) 3 May 2025
विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक

CSK के खिलाफ विराट कोहली ने एक और अर्धशतक जड़ दिया है. कोहली ने 29 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना पचासा पूरा किया.

20:17 (IST) 3 May 2025
RCB को लगा पहला झटका

10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा. जैकब बेथेल 33 गेंदों पर 55 रन बनाकर मथीशा पथिराना की गेंद पर आउट हो गए.

20:13 (IST) 3 May 2025
जैकब बेथेल ने जड़ा अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ RCB के जैकब बेथेल ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ दिया है. बेथेल ने 27 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

20:01 (IST) 3 May 2025
आरसीबी ने पावरप्ले में बनाए 71 रन

CSK के खिलाफ आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की है और पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 13 गेंदों में 29 रन और जैकब बेथेल 23 गेंदों में 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:32 (IST) 3 May 2025
RCB की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जैकब बेथेल और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद पहला ओवर कर रहे हैं.

19:09 (IST) 3 May 2025
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स : शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन.

19:07 (IST) 3 May 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11

जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.

19:06 (IST) 3 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.

19:03 (IST) 3 May 2025
CSK ने जीता टॉस

RCB के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:55 (IST) 3 May 2025
मैच में बारिश का खतरा?

RCB बनाम CSK मैच में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके कारण मैच में रुकावट आ सकती है. दरअसल, बेंगलुरु में पिछले 2-3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु के लिए एक येल्लो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. Accuweather के मुताबिक, CSK vs RCB मैच के दौरान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मैच में बारिश की 43 प्रतिशत संभावना है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की 26 प्रतिशत संभावना है, जबकि 93 प्रतिशत आसमान पर बादल छाये रहेंगे. वहीं, शाम 7 से 9 बजे तक बारिश के होने की अधिक संभावना हैं.

18:52 (IST) 3 May 2025
RCB vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 22 मुकाबलों में CSK ने बाजी मारी है, जबकि आरसीबी को सिर्फ 12 मैच में जीत मिल सकी है. वहीं, 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.

18:52 (IST) 3 May 2025
बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां छोटी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाजों को आसानी से बड़े शॉट्स मारने का मौका मिलता है. हालांकि, इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ा मदद मिलती है, लेकिन बाद में उन्हें विकेट लेने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.

18:51 (IST) 3 May 2025
RCB vs CSK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, आयुष मातरे, शिवम दुबे, विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद.

18:51 (IST) 3 May 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.

18:51 (IST) 3 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Yash Dayal vs Dhoni
क्रिकेट

IPL 2025: नया साल, नया सीजन, धोनी नहीं बदल पाए पुराना इतिहास, यश दयाल फिर मार ले गए बाजी

IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में यश दयाल ने एक बार फिर से धोनी पर भारी पड़े. आखिरी ओवर में ना सिर्फ उन्होंने धोनी को आउट किया बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. पिछले साल की तरह इस बार भी यश ने मार ली बाजी.

View All Shorts