IPL 2025, Mitchell Starc Expensive Spell: गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ, जो आईपीएल इतिहास में शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे हैं मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 का सबसे मंहगा ओवर फेंका.
विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन ठोक दिए. इसी के साथ स्टार्क के नाम आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
स्टार्क ने एक ओवर में लुटाए 30 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने धमाकेदार शुरुआत की और सिर्फ 3 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 पार हो गया, जो आईपीएल में RCB की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. हालांकि, आरसीबी ने शुरुआती 2 ओवर में 16 रन ही बनाए थे. फिर मिचेल स्टार्क मैच का तीसरा ओवर लेकर आए और यहीं से रनों की बारिश शुरू हो गई. ओवर की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट ने मिड ऑन की ओर शानदार छक्का लगाया. फिर उन्होंने बैक टू बैक दो चौके मारे, एक बैकवर्ड पॉइंट पर और दूसरा मिड ऑन की ओर.
इसके बाद चौथी गेंद नो-बॉल रही और उस पर भी मिड ऑफ की दिशा में चौका जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर फिर एक और छक्का मारा. इसके बाद एक रन लेग बाय के जरिए लिया. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर किंग कोहली ने भी हाथ खोले और चौका जमा दिया. इस तरह स्टार्क ने आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर फेंका और कुल 30 रन लुटा दिए.
PHIL SALT SHOW AT CHINNASWAMY..!!!
— MANU. (@IMManu_18) April 10, 2025
– Salt hitting 6, 4, 4, 4+nb, 6 vs Mitchell Starc in single over..!!
pic.twitter.com/oeTorfWdEd
स्टार्क का सबसे खराब ओवर
गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क का ये ओवर आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ अब तक का उनका सबसे खराब ओवर साबित हुआ. जबकि आईपीएल के इतिहास में ये ओवर दूसरा सबसे महंगा ओवर है. इस ओवर में स्टार्क के नाम 25 रन जुड़े और बाकी 5 रन बाय के रूप में आए. वैसे स्टार्क का सबसे महंगा ओवर पिछले साल 2024 में हैदराबाद के खिलाफ था, जब उन्होंने 26 रन लुटा दिए थे. इसी साल आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने एक ओवर में 22 रन दिए थे.
इसके अलावा, ये ओवर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया. इससे पहले रोमारियो शेफर्ड ने पिछले सीजन एनरिक नॉर्टजे के एक ओवर में (4, 6, 6, 6, 4, 6) 32 रन ठोक दिए थे, जो अब तक DC की ओर से सबसे महंगा ओवर है. हालांकि, स्टार्क इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आरसीबी से भिड़ने से पहले उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में 9 विकेट झटके थे, जिसमें SRH के खिलाफ उनकी 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
Carnage from Phil Salt 💥
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 10, 2025
He departs but not before smashing Mitchell Starc to all parts. #RCBvsDC | #PhilSalt pic.twitter.com/Mc7UgqZhfm
ये भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान ने PCB को दी कप्तानी छोड़ने की गीदड़भभकी! सामने रखी बड़ी डिमांड