---Advertisement---

 
क्रिकेट

RCB की हार में भी भुवनेश्वर ने रच दिया इतिहास, इस महारिकॉर्ड की हुई बराबरी

भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया. भुवी अब आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025, Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने आरीसबी को 8 विकेट से हराया. टीम की हार से अलग, RCB के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. भुवी अब आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

भुवनेश्वर ने रचा इतिहास

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया. इस मैच में भुवी ने GT के कप्तान शुभमन गिल का अहम विकेट चटकाया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. भुवनेश्वर अब आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उनके नाम 183 विकेट दर्ज हो गए हैं, जबिक ड्वेन ब्रावो के नाम भी 183 विकेट हैं. अब भुवी अपने अगले मुकाबले में इस महारिकॉर्ड को अपने नाम भी कर सकते हैं.

---Advertisement---

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीआईपीएल करियरमैचविकेट
युजवेंद्र चहल2013–2025161205
पियूष चावला2008–2024192192
ड्वेन ब्रावो2008–2022161183
भुवनेश्वर कुमार2011–2024176183
रविचंद्रन अश्विन2009–2025213183
सुनील नरेन2012–2025178181
अमित मिश्रा2008–2023162174
लसिथ मलिंगा2009–2019122170
जसप्रीत बुमराह2013–2022133165

गुजरात की धमाकेदार जीत

इस मुकाबले की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को उनके घर में ही 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे GT ने महज 17.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर आसानी से चेज कर लिया. गुजरात की ओर से जोस बटलर ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन ठोके. आखिर में रदरफोर्ड ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IPL 2025: चिन्नास्वामी में सॉल्ट ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, अगली ही गेंद पर सिराज ने बिखेड़ी गिल्लियां

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.