IPL 2025 Final Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. बतौर कप्तान रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर आमने सामने होंगे और दोनों टीमें पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी. पंजाब किंग्स इससे पहले 2014 में फाइनल हार चुकी है, जबकि RCB 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंचकर चूक गई थी. ऐसे में आज किसी एक टीम का सपना टूटेगा और किसी का इंतजार खत्म होगा. फाइनल से पहले एक नजर डालते हैं अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट पर और जानते हैं किसे फायदा मिलने वाला है.
किस पिच पर होगी फाइनल की जंग?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सेंटर विकेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके दोनों तरफ बराबर की बाउंड्री है. यह एक मिश्रित मिट्टी की पिच है और पिछली बार इसका इस्तेमाल 25 मार्च को गुजरात बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले के लिए किया गया था. यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. क्वालीफायर 2 इसका ताजा उदाहरण है, जहां दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे. IPL 2025 में इस मैदान पर हुए 8 में से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, लेकिन PBKS ने पिछले मैच में 200+ रन चेज करके ये भी दिखा दिया कि टॉस जीतने से ज्यादा अच्छा खेल दिखाना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- पहले भी फाइनल में रजत पाटीदार को मात दे चुके हैं श्रेयस अय्यर, क्या फिर दोहराया जाएगा इतिहास?