RCB v PBKS, IPL 2025 Final Weather Report: आज (3 जून) आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. ये खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. RCB ने क्वालिफायर-1 में पंजाब को हराकर फाइनल में एंट्री मारी, जबकि PBKS ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
अब दोनों ही टीमें अपने पहले आईपीएल खिताब से बस एक जीत दूर हैं. दोनों की नजरें अब ट्रॉफी पर टिकी हैं और आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है और मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा है अहमदाबाद का मौसम और फाइनल में बारिश होने की कितनी संभावना है.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो IPL 2025 फाइनल के दिन अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. AccuWeather के अनुसार, मैच से कुछ घंटे पहले बारिश होने की 57-51% संभावना है. मैच के दौरान शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बारिश की 5-2% संभावना है. दोपहर में बारिश होने की पूरी संभावना है. मैच के दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
अगर बारिश में धुला फाइनल तो क्या होगा?
RCB और पंजाब किंग्स दोनों ही उम्मीद कर रहे होंगे कि मुकाबले के दौरान बारिश न हो क्योंकि वे अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की तैयारी में हैं. हालांकि, अगर फाइनल में बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो सका, तो BCCI ने रिजर्व डे यानी अगला दिन (4 जून) भी रखा है. मैच को खत्म करवाने के लिए 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी मिलेगा. लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाता, तो फिर पॉइंट्स टेबल के हिसाब से विजेता चुना जाएगा.
इस सीजन में PBKS और RCB टॉप पर रही हैं. लीग स्टेज के बाद दोनों के 14 मैचों में 19-19 पॉइंट्स थे, लेकिन पंजाब नेट रन रेट में आगे रहने की वजह से टेबल में नंबर 1 पर रही. ऐसे में पंजाब किंग्स को खिताब मिल जाएगा. यानी अगर बारिश ने दोनों दिन फाइनल का खेल खराब कर दिया, तो बिना खेले ही पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल चैंपियन बन जाएगी.
2⃣ Inspiring leaders 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
2⃣ Incredible teams 🙌
1⃣ 𝐁𝐥𝐨𝐜𝐤𝐛𝐮𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🤩
🎥🔽 #PBKS skipper Shreyas Iyer and #RCB skipper Rajat Patidar reflect on their journeys ahead of the 𝘽𝙄𝙂 𝙊𝙉𝙀 👏#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चौथी खिताबी जंग में उतरेंगे किंग कोहली, फाइनल मुकाबलों में ऐसा रहा है रिकॉर्ड