Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा. इस मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक नया कीर्तिमान रचने का सुनहरा अवसर है.
विराट कोहली साल 2008 से लगातार आईपीएल खेलते आ रहे हैं और अब तक हर सीजन में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 66 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. अगर विराट कोहली आज के मुकाबले में एक और अर्धशतक जमाते हैं, तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे.
𝐓𝐡𝐞 𝐑𝐮𝐧 𝐌𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐞 🔢
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
Will Virat Kohli tonight register the most 50+ scores in #TATAIPL? 🤔
Let us know in the comments ✍#RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/gQe7RcT3bD
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में इस समय डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 66 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ने भी इतने ही फिफ्टी लगाई है. तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम दर्ज है. धवन ने आईपीएल में 53 अर्धशतक लगाए हैं. चौथे स्था पर 45 फिफ्टी के साथ रोहित शर्मा और पांचवें स्थान पर 43 अर्धशतक के साथ केएल राहुल का नाम दर्ज है.
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 50 लगाने वाले खिलाड़ी
- डेविड वॉर्नर- 66
- विराट कोहली- 66
- शिखर धवन- 53
- रोहित शर्मा- 45
- केएल राहुल- 43
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ बेबी एबी, इस तेज गेंदबाज की लेगा जगह