---Advertisement---

क्रिकेट

योगराज सिंह ने की IPL फाइनल के लिए भविष्यवाणी, RCB और PBKS के बीच कौन बनेगा चैंपियन?

आईपीएल 2025 के फाइनल की बिसात बिछ चुकी है. मुकाबला है रजत पाटीदार की कप्तानी और विराट कोहली के स्टारडम से लबरेज़ आरसीबी और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के बीच. इसी फाइनल मैच को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. योगराज ने बताया है कि आईपीएल फाइनल में ऊंठ किस करवट बैठ सकता है.

IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहे आईपीएल 2025 के फाइनल में खिताब कौन सी टीम जीतेगी कहना मुश्किल है. दोनों ही टीमें सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहुंची हैं. दोनों के फैंस अपनी-अपनी टीमों को जीत का दावेदार भी बता रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने फाइनल से पहले बड़ा बयान दिया है. योगराज सिंह ने फाइनल मैच के लिए पंजाब को मजबूत दावेदार बताया है.

योगराज ने पंजाब को दी सलाह

योगराज सिंह के मुताबिक आईपीएल फाइनल में आरसीबी की जीत और हार सिर्फ एक खिलाड़ी का प्रदर्शन तय करेगा जो विराट कोहली होंगे. योगराज का दावा है कि विराट चले तो पंजाब के लिए हालात मुश्किल हो सकते हैं. एक इंटरव्यू में योगराज ने कहा कि, ‘अगर पंजाब किंग्स फाइनल में विराट कोहली को जल्दी आउट नहीं करती, तो उन्हें बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. अगर विराट पहले 10 ओवर में आउट नहीं हुआ, तो वह 250 या 300 रन भी चेज़ कर सकता है.’ योगराज ने यह
भी कहा कि उनकी ‘फीलिंग’ कह रही है कि पंजाब यह मुकाबला जीत सकती है.

---Advertisement---

पंजाब की सबसे बड़ी उम्मीद है श्रेयस

योगराज ने साफ कहा कि विराट कोहली बड़े मैचों में खुद को साबित करते रहे हैं, खासकर जब टीम को रन चेज़ करने होते हैं. लेकिन उन्होंने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की. योगराज ने माना कि किसी भी टीम के लिए स्कोरबोर्ड पर जीत के लिए कम से कम 200 रन बनाना बेहद ज़रूरी होगा. लेकिन विराट की ही तरह श्रेयस को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. योगराज के मुताबिक फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर पंजाब की सबसे बड़ी उम्मीद रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर विराट आरसीबी के मैच जिता सकते हैं, तो श्रेयस अय्यर भी पंजाब को किसी भी हालत में जीत दिला सकता है.’

---Advertisement---

दूसरा खिताब जीतने की दहलीज़ पर श्रेयस

श्रेयस अय्यर इस सीज़न में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उनकी नाबाद 87 रन की पारी ने पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचा दिया. एक कप्तान के तौर पर यह उनका तीसरा आईपीएल फाइनल है. दिलचस्प बात ये है कि ये तीनों फाइनल वो अलग-अलग आईपीएल टीम का कप्तान रहते हुए खेल रहे हैं. वहीं इससे पहले खेले दोनों फाइनल में वो नाबाद रहे थे. 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने फाइनल खेला था. 2024 में वो केकेआर को चैंपियन भी बनाने में सफल रहे थे.

विराट कोहली का 18 साल का इंतज़ार

विराट कोहली 2008 से आरसीबी के साथ हैं, लेकिन टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. 2025 में वह शानदार फॉर्म में रहे जहां उन्होंने 55.82 की औसत से 614 रन बनाए. यह पांचवीं बार है जब उन्होंने एक सीज़न में 600+ रन बनाए हैं. विराट के लिए ये उनका चौथा आईपीएल फाइनल होगा और इस बार वह खिताब के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: फाइनल मुकाबले से पहले होगी ‘ट्रिब्यूट सेरेमनी’, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्मेंस

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts