Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार तरीके से वनडे में सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी. टीम इंडिया के कप्तान टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझने के बाद वनडे में वापसी कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने हर किसी को ये बात दिया कि उन्हें इस फॉर्मेट में का दिग्गज क्यों माना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं. दुबई के मैदान पर रोहित का बल्ला जमकर गरजता है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में यहीं पर एशिया कप भी जीता था.
दुबई में गरजता है रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा का बल्ला दुबई के मैदान पर जमकर गरजता हुआ नजर आता है. रोहित ने दुबई में खेले 5 मैचों में 317 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 105.66 का रहा है. इसी के साथ अगर आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो रोहित गेंदबाजों पर हावी नजर आते हैं. वनडे में रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही टीम इंडिया को बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में मदद करती हैं.
When Rohit Sharma peaked, Cricket peaked, Life peaked. pic.twitter.com/wiJoOiagl4
— Kuljot (@Ro45Kuljot) February 14, 2025
वनडे में रोहित का शानदार फॉर्म
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही खामोश रहा है लेकिन वनडे में उनका मुकाबला कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. वनडे में रोहित शानदार फॉर्म में हैं और ये उनका फेवरेट फॉर्मेट भी माना जाता है. साल 2023 में हुए विश्व कप के बाद से रोहित ने 17 मैचों में 876 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं.
12 साल से ट्रॉफी का सूखा
भारत ने साल 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2017 में टीम फाइनल में तो पहुंची लेकिन पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी. दिग्गज और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम के साथ 12 साल के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका होगा. विराट कोहली चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे और ये उनके लिए आखिरी बार भी हो सकता है.
ये भी पढ़िए- विराट और रोहित के लिए आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025? आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात