---Advertisement---

 
क्रिकेट

अगर फिर कभी मौका मिले तो… ब्रायन लारा से बातचीत के बाद वियान मुल्डर ने किया बड़ा खुलासा

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेली थी और पारी घोषित कर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से बचाया था. अब मुल्डर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हे ब्रायन लारा ने क्या कहा है?

Lara

Wiaan Mulder on Brian Lara: साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 367 रनों की पारी खेली थी. जिस रफ्तार से मुल्डर रन बना रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वो कुछ ही देर में दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाबाद 400 रनों के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मुल्डर ने बड़ा फैसला लिया और पारी को घोषित कर दी थी. अब मुल्डर ने ब्रायन लारा से बातचीत की और बताया कि लारा ने उन्हें क्या कहा.

मुल्डर से ब्रायन लारा ने क्या कहा?

वियान मुल्डर ने अब लारा से बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा, ‘अब जब चीजें थोड़ी स्थिर हुई है तो मैंने ब्रायन लारा से थोड़ी बातचीत की. उन्होंने मुझे बताया कि वो अपनी विरासत को खुद बना रहे हैं और उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं और उनकी इच्छा है कि अगर मैं फिर कभी मौका मिला, तो मैं उनसे ज्यादा स्कोर करूं.’

मैंने जो फैसला लिया, वो सही था- मुल्डर

मुल्डर ने आगे कहा कि यह उनकी तरफ से एक अलग दृष्टिकोण था, लेकिन उन्हें अभी भी लगता है कि जो उन्होंने फैसला लिया, वो एकदम सही फैसला था. मुल्डर ने आगे कहा उनके लिए खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे जरूरी है. अब जब मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने इनिंग और 236 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था.

---Advertisement---

लारा के नाम कौन सा महारिकॉर्ड दर्ज है?

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. साल 2004 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी, जहां 10-14 अप्रैल को खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने पहली पारी में नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी. उस मुकाबले में लारा ने 582 गेंदों का सामना करते हुए 43 चौके और 4 छक्के की मदद से टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. वह इस मुकाबले में करीब 778 मिनट तक क्रीज पर बने रहे थे.

ये भी पढ़ें:- नीतीश रेड्डी की गेंदबाजी में सुधार के पीछे इन दो दिग्गज का हाथ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया नाम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.