टीम इंडिया में इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है. इसी के चलते टेस्ट के बाद वनडे में भी रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया उतरेगी. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. साल 2027 के वनडे विश्व कप में वो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे या नहीं? इसी के साथ उनको कप्तानी से हटाए जाने को लेकर क्रिकेट दिग्गजों में भी दो फाड़ होता दिख रहा है. कोई सेलेक्टर्स के इस फैसले का समर्थन कर रहा है तो वहीं कोई इसे हिटमैन के साथ गलत बता रहा है.
कप्तानी जाने के बाद अब हर किसी की नजरें रोहित शर्मा की फॉर्म पर होंगी. अगर उनका बल्ला इस सीरीज में गरजता है तो आलोचकों के मुंह पर ये करारा तमाचा होगा. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि किस दिग्गज ने उनको लेकर क्या कहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….