रिकी पोंटिंग ने Ashes के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बड़ी बात कहते हुए ले लिए इंग्लैंड बैजबॉल के मजे
Ashes 2025: इस साल के अंत में होने वाली एसेज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इसी के साथ इंग्लैंड के के बैजबॉल के भी मजे लिए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Ashes 2025: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अगला टारगेट इस साल के अंत में होने वाली एसेज सीरीज होगी. इंग्लैंड की टीम इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इंग्लैंड के लिए ये दौरा किसी भी तरह आसान नहीं होगा. बीते 10 सालों में इंग्लिश टीम एक बार भी एसेज सीरीज नहीं जीत पाई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर इंग्लैंड का प्रदर्शन भी खराब ही रहा है. ऐसे में इस साल के अंत में होने वाली एसेज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया को ही जीत का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी एसेज को लेकर इंग्लैंड के मजे ले लिए और एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
"An amazing one to be a part of" 🙌
Ricky Ponting gives his perspective on the 2005 Ashes 🇦🇺 pic.twitter.com/jW92mrMAKu---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 26, 2025
‘इंग्लैंड फ्लैट पिचों पर ही अच्छा..’
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने एसेज को लेकर बड़ा दावा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट बताया है. उन्होंने कहा, “ये देखना बहुत खास होगा कि वो हमारी पिचों पर किस तरह से खेलते हैं. वो ज्यादातर अपना बेस्ट खेल फ्लैट पिचों पर ही खेल सकते हैं क्योंकि उनको अपनी बल्लेबाजी के लिए उसी तरह की पिच चाहिए होती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिच गेंदबाजों को भी मदद करेगी.”
‘ऑस्ट्रेलिया ही होगी फेवरेट’
इंग्लैंड के इस दौरे के लिए पोंटिंग आगे कहते हैं, “ऑस्ट्रेलिया होने के नाते मैं जब भी इंग्लैंड को इस तरह का क्रिकेट खेलते हुए देखता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैंने इसके बारे में सीखा जब वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए थे. इंग्लैंड मजेदार क्रिकेट खेलता है लेकिन इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ही फेवरेट होगी.”
पिच को लेकर वो कहते हैं कि, “ऑस्ट्रेलिया पिच को लेकर ग्राउंड्समैन से कुछ नहीं कहेंगे. मेरे समय में भी हम ग्राउंड्समैन से कुछ नहीं कहते थे और ने ही मेरे किसी कोच ने उनसे इसे लेकर बात की है.”