---Advertisement---

 
क्रिकेट

Rinku Singh Priya Saroj: अपनी दुल्हनिया को 3.5 करोड़ के ‘महल’ में रखेंगे रिंकू सिंह, प्रिया सरोज ने ही किया था पसंद

Rinku Singh Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह कपल शादी के बाद 3.6 करोड़ के महल में रहेगा. जानिए रिंकू सिंह के सपनों के इस घर में क्या कुछ खास है…

Rinku Singh Priya Saroj
Rinku Singh Priya Saroj

Rinku Singh Priya Saroj: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता कंफर्म हो गया है. दोनों की 8 जून को रिंग सेरेमनी है. 18 नवंबर को शादी तय हुई है. दोनों की मुलाकाता 2023 में हुई थी. पहले दोस्त हुई. फिर इश्क परवान चढ़ा और अब दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों के रिश्ते पर प्रिया के पिता तूफानी सरोज कह चुके हैं कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और परिवार की मरजी से शादी के लिए राजी हुए हैं.

शादी के बाद रिंकू सिंह अपनी दुल्हनिया प्रिया सरोज को करोड़ों के ‘महल’ में रखेंगे. जी हां, पिछले साल रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी में 3.5 करोड़ रुपये का विला खरीदा था. 2024 में ही इस आशियाने में गृह प्रवेश हुआ था, जिसमें प्रिया सरोज के परिजन भी आए थे.

---Advertisement---

प्रिया सरोज ने ही फाइनल किया था घर?

इतना ही नहीं नवंबर में सांसद प्रिया सरोज भी ये आशियाना देखने गई थीं. बताया ये भी गया है कि इस घर को प्रिया ने ही फाइनल किया था.घर विजिट करने के बाद प्रिया सरोज ने इंटीरियर में कुछ बदलाव भी कराया था. इस महल में कुल 6 बेडरूम हैं. एक पर्सनल स्वीमिंग पूल भी है.

मां के नाम पर रखा घर के नाम

रिंकू ने अपने नए घर का नाम “वीना पैलेस” रखा है. मतलब ये घर उनकी उनकी मां वीना सिंह के नाम पर है. 500 वर्ग गज में फैले इस शानदार घर को रिंकू ने खूबसूरती से सजाया है, जिसमें रहने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त जगह है.

3 मंजिला घर की डिजाइन शानदार है

तीन मंजिला घर की हर मंजिल अलग-अलग कामों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है. पहली मंजिल पर एक बड़ा बेडरूम, रसोई, ऑफिस, और डाइनिंग एरिया है. दूसरी मंजिल पर तीन और बेडरूम हैं. घर की सबसे खास जगह है. जहां पार्टी एरिया है. छत पर एक ओपन स्विमिंग पूल भी है.

5 छक्के लगाने वाला बल्ला भी रखा है

घर में एक बड़ा मंदिर भी है. हॉल में रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर से जुड़ी चीजे मौजूद हैं. यहां उनका वह बल्ला भी रखा हुआ है, जिससे उन्होंने आईपीएल में छह छक्के लगाए थे.

ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर को ‘तेज़’ टिप्पणी पड़ेगी महंगी, मानहानि में चुकाने पड़ सकते हैं 100 करोड़ ?

रिंकू सिंह की सगाई कब और कहां होगी, गेस्ट लिस्ट में किन हस्तियों का नाम?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.