IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमों की तरफ से एक-एक कर कप्तानों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन में एक नई टीम बनाने की कोशिश की है. टीम ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये मिले हैं. ऐसे में इस सीजन के लिए वो कप्तान बनने के लिए भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. अगर केकेआर की तरफ से उनको कप्तान बनाया जाता है तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होनी चाहिए.
5 कारण क्यों रिंकू बनेंगे कप्तान
1. युवा कप्तान पर भरोसा दिखा रही टीमें
आईपीएल में अब लगभग सभी टीमें युवा भारतीय खिलाड़ियों पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप रही हैं. हाल ही में आरसीबी ने भी रजत पाटीदार के रूप में युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है. रिंकू सिंह साल 2018 से टीम के लिए खेल भी रहे हैं. ऐसे में टीम उन्हें कप्तानी सौंप उनके साथ फ्यूचर देख सकती है.
2. 13 करोड़ में किया रिटेन
मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह का नाम केकेआर की रिटेंशन लिस्ट में सबसे ऊपर था. उनको टीम ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इतनी बड़ी राशि देने के बाद टीम उनके ऊपर भरोसा दिखा सकती है क्योंकि फिलहाल टीम के पास कोई और अच्छा विकल्प भी नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा केकेआर के पास और कोई अच्छा ऑप्शन भी नजर नहीं आ रहा है. वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन उनकी इंजरी के चलते टीम उन्हें कप्तान बनाने का रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
No fan of Rinku Singh fan's will pass without liking this post..#RinkuSingh #KKR #AmiKKR
pic.twitter.com/wA6g2b9uc6---Advertisement---— Rinku Nation (@Rinku_Nation) February 12, 2025
3. रिंकू सिंह बन सकते हैं सफल कप्तान
रिंकू सिंह केकेआर के लिए एक सफल कप्तान साबित हो सकते हैं. यूपी टी20 लीग में रिंकू मेरठ मैवरिक की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी लीडरशिप में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इसके बाद उनको विजय हजारे में यूपी की टीम का कप्तान भी बनाया गया था. रिंकू सिंह कप्तानी का प्रेशर में निखरने वाले खिलाड़ियों में नजर आते हैं. उन्होंने मेरठ मैवरिक की कप्तानी करते हुए सीजन में 210 रन बनाए थे. इस दौरान 9 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 161.54 का रहा था.
4. टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी
रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं. मिडिल और लोअर ऑर्डर में आतिशी पारियों के दम पर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की है. ये काम वो केकेआर के लिए भी बीते सालों से करते आ रहे हैं. भारत के लिए उन्होंने 24 पारियों में 546 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 42 का रहा है.
5. KKR के साथ प्रदर्शन
साल 2018 में रिंकू सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर के साथ ही की थी. धीरे धीरे अपने प्रदर्शन से उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की और शाहरुख खान के चहेते भी माने जाते हैं. कोलकाता के लिए उन्होंने अब तक 6 सीजन में 40 पारियां खेली हैं. इसमें उनके नाम 30 से ज्यादा की औसत से 893 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.33 का रहा है.
ये भी पढ़िए- फ्री में नहीं मिलेगा IPL 2025 का मजा, जानें कैसे देंख पाएंगे