VIDEO: टीम इंडिया में जगह मिलते ही क्लीन बोल्ड हुए Rinku Singh, 20 साल के स्पिनर ने ऐसे फंसाया
Rinku Singh clean bowled video: एशिया कप 2025 में जगह मिलने के बाद रिंकू सिंह को एक स्पिनर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. रिंकू के पास मौका था कि वो सेलेक्टर्स के फैसले को उसी दिन सच साबित कर दें, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

Rinku Singh clean bowled video: एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह का जलवा दिखेगा. 19 अगस्त को अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करते वक्त रिंकू सिंह का नाम लिया, उन्हें टीम में एक एक्स्ट्रा बैटर और फिनिशर के तौर पर जगह मिली है. मंगलवार दोपहर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद टीम इंडिया का ऐलान हुआ और उसके कुछ ही घंटों के बाद यानी शाम को रिंकू सिंह के साथ ‘खेला’ गया. फैंस को उम्मीद थी कि रिंकू इस फैसले के दिन ही बल्ले से तबाही मचाएंगे, लेकिन 20 साल के एक खिलाड़ी के सामने वो बेबस दिखे. उस गेंदबाज ने ना तो रिंकू सिंह को रन बनाने दिए, उल्टा क्लीन बोल्ड करके उनकी पारी खत्म कर गया. आखिर ये कब और कहां हुआ आइए जानते हैं…
कहां जलवा दिखा रहे रिंकू सिंह?
दरअसल, इस वक्त यूपी टी20 लीग की धूम है. तीसरे सीजन के सभी मैच लखनऊ में खेले जा रहे हैं. 8 टीमों के बीच खिताब की जंग में रिंकू सिंह मेरठ मैवरिक्स टीम की कमान संभाल रहे हैं. 19 अगस्त को उनकी टीम सीजन में अपना दूसरा ही मैच खेलने उतरी थी, सामने लखनऊ फॉल्कंस की टीम थी. इस मुकाबले में बैटिंग करने उतरे रिंकू पर सबकी नजर रिंकू सिंह पर थी, इसकी 2 वजह थीं. पहली वजह ये थी कि रिंकू को इस सीजन के पहले मुकाबले में कानपुर की टीम के सामने बैटिंग का मौका नहीं मिला और दूसरी वजह ये कि 19 अगस्त को ही उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन रिंकू सिंह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, जिसकी वजह से उनकी टीम को हार मिली और रिंकू सिंह को हताशा-निराशा.
रिंकू सिंह की टीम को मिली हार
रिंकू सिंह की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 150 रन किए थे. इस टारगेट को लखनऊ फाल्कंस ने 18.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर चेज कर दिया. रिंकू के फ्लॉप शो की वजह से उनकी टीम 5 विकेट से हार गई. रिंकू सिंह को 20 साल के युवा स्पिनर पर्व सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई थी. इस युवा गेंदबाज ने अपनी फिरकी के जाल में रिंकू को ऐसा फंसाया कि स्टार बल्लेबाज की गिल्लियां बिखर गईं.
रिंकू सिंह ऐसे हुए आउट
दरअसल, स्पिनर पर्व सिंह अपनी टीम के लिए पारी का 15वां ओवर लाए थे. इस वक्त टीम रिंकू सिंह की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन कर लिए थे. 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर रिंकू सिंह क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 19 गेंदों पर सिर्फ 23 रन बनाए, जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था. उनकी स्ट्राइक रेट महज़ 121.05 रही. पर्व सिंह ने तीसरी बॉल शॉट पिच डाली, जिस पर रिंकू ने आड़ा बल्ला घुमाया और बॉल को पूरी तरह मिस कर गए. गेंद पड़कर थोड़ा अंदर आई और काफी नीचे रहते हुए स्टंप में जा घुसी. रिंकू सिंह क्लीन बोल्ड हुए. आउट होने के बाद वो हताश-निराश होकर मैदान से बाहर गए.
एशिया कप की तैयारियों पर सवाल
रिंकू सिंह का इस तरह आउट होना फैंस को चौंका गया. अगर रिंकू यूपी टी20 के बचे हुए मैचों में कुछ बढ़िया नहीं कर पाते तो एशिया कप 2025 से पहले उनके फॉर्म पर सवाल खड़े होना लाजमी है. ऐसा इसलिए क्योंकि UAE की पिचें अक्सर स्पिन गेंदबाजों को मदद देती हैं और एशिया कप वहीं खेला जाना है. ऐसे में UP T20 लीग में रिंकू सिंह का इस तरह स्पिन के खिलाफ संघर्ष करना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए भी चिंता की बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें: PCB Central Contract 2025: बाबर-रिजवान को छोड़िए, PCB ने टेस्ट कप्तान के साथ किया ‘अन्याय’, फैंस को नहीं हो रहा यकीन
शानदार शतक ठोक पृथ्वी शॉ ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘मैं इस चीज पर काम कर रहा हूं’