रिंकू सिंह को पसंद नहीं है टी20 स्पेशलिस्ट का टैग, एशिया कप से पहले दिया हैरान करने वाला बयान
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के टी20 फिनिशर के तौर पर खेलने वाले रिंकू सिंह ने चौंकाने वाला बान दिया है. वो खुद को टी20 स्पेशलिस्ट का टैग नहीं देना चाहते. उन्होंने ऐसा क्यों कहा है इसका कारण भी बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर खेलने वाले रिंकू सिंह इन दिनों यूपी टी20 लीग में धमाल मचा रहे हैं. मेरठ मैवरिक के लिए कप्तानी करते हुए उनके बल्लेबाजी गूंज जमकर सुनाई दे रही है. रिंकू एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं और टूर्नामेंट में वो टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इसी बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उनके मुताबिक अगर कोई उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट कहता है तो उन्हें पसंद नहीं आता है. एशिया कप 2025 से कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है आइए आपको भी बताते हैं.
RINKU SINGH SMASHED 78* (48) IN THE UP T20 LEAGUE. 👏pic.twitter.com/ucVtoPbxTv
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 31, 2025
‘मैं एक फॉर्मेट का खिलाड़ी नहीं हूं’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रिंकू सिंह ने कहा, “मुझे पता है कि जब मैं छक्के मारता हूं तो फैंस को काफी पसंद आता है और मुझे इस बात की काफी खुशी भी है. लेकिन रणजी में भी मेरी औसत काफी अच्छी है. मेरी वहां लगभग 55 की औसत है. मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद है. मैंने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं और ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. तो ऐसा नहीं है कि मैं केवल टी20 खिलाड़ी हूं. मुझे विश्वास है कि मैं बाकी फॉर्मेट में भी कमाल का प्रदर्शन करूंगा. मुझे किसी एक फॉर्मेट का टैग देना सही नहीं होगा. मैं खुद को ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी के तौर पर देखता हूं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट में खेलना मेरा सपना है.”
रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 मैच खेले हैं. उन्होंने 72 पारियों में 54.68 की शानदार औसत के साथ 3336 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 7 शतक और 22 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
इसके अलावा टी20 में भी उनका बल्ला शानदार रंग में नजर आ रहा है और उनके पहले के आंकड़े भी शानदार हैं. उन्होंने मेरठ के लिए 10 मैचों की 8 पारियों में 66.40 की औसत से 332 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 के करीब का रहा है. इसी के साथ भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 33 टी20 मैचों में 42 की शानदार औसत से 546 रन बनाए हैं.