Rinku Singh Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर दी है. रिंकू ने लखनऊ में युवा सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सगाई के दौरान जैसे ही रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई, वो इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े. दोनों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी. रिंकू भी रिंग सेरेमनी के बाद काफी खुश दिखे और प्रिया का हाथ थामकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं.
Priya Saroj Got emotional in her engagement with Rinku Singh 🥹 pic.twitter.com/r3Kp6nsBzm
---Advertisement---— Jeet (@JeetN25) June 8, 2025
इस खास मौके पर कई बड़े वीवीआईपी शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, इकरा हसन, रामगोपाल यादव समेत कई दिग्गज नेता सगाई में मौजूद थे और दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे. बता दें कि. रिंकू और प्रिया इस साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फैंस भी उन्हें नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला फैसला, अचानक छोड़ा क्रिकेट!