UP T20 League: रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मावेरिक्स को मिली हार, क्वालीफायर-1 को जीतकर इस टीम ने मारी फाइनल में एंट्री
UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स को काशी रुद्रस के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही काशी की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.

UP T20 League, Rinku Singh: यूपी टी20 लीग 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स को हार का सामना करना पड़ा है. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में काशी रुद्रस ने मावेरिक्स को 5 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए काशी की टीम ने 167 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मावेरिक्स की टीम 161 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही काशी की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.
रिंकू सिंह की पारी गई बेकार
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 3 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. ओपनर अक्षय दुबे मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, स्वास्तिक चिकारा और ऋतुराज ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. चिकारा 32 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, ऋतुराज ने 38 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े.
वहीं, कप्तान रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी, लेकिन रिंकू शिवम मावी की गेंद पर कैच आउट हो गए और मैच भी गंवा बैठे. रिंकू की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई.
What a show, what a win, what a statement! ❤️🔥
The Rudras march into the FINAL. 🔱#UPT20League #KhelengeJeeJaanSe #KashiRudras pic.twitter.com/0Z1UNDRFzq---Advertisement---— Kashi Rudras (@KashiRudras) September 3, 2025
काशी रुद्रास ने फाइनल में मारी एंट्री
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान करण शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा, उवैस अहमद ने 28 रन और गोस्वामी ने 27 रन बनाए.
वहीं, गेंदबाजी में रुद्रास की ओर से शिवम मावी ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया. यानी इस मुकाबले में काशी रुद्रास की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया और मेरठ मावरिक्स पर धमाकेदार जीत के साथ फाइनल का टिकट कटाया.
HAR HAR MAHADEV 🔱
— Kashi Rudras (@KashiRudras) September 3, 2025
One step closer to the dream! 💪#UPT20League #KhelengeJeeJaanSe #KashiRudras pic.twitter.com/0PVyN91foh
हालांकि, रिंकू सिंह की टीम के पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है. अब उनकी टीम क्वालीफायार-2 मुकाबले में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में रुद्रास का सामना करेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. यूपी टी20 लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.