T20 World Cup में सिलेक्शन के बाद स्टार खिलाड़ी ने मचाई तबाही, भारतीय वनडे टीम में वापसी की ठोकी दावेदारी
Rinku Singh Incredible Performance: रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली. अब वो टी20 टीम में जगह बनाने के बाद वनडे में भी वापसी की दावेदारी ठोक रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और खूब रन बना रहे हैं. आइए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
Rinku Singh Incredible Performance: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रिंकू सिंह की एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी हो गई है और अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज एवं वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले अब रिंकू सिंह लिस्ट A मैचों में तबाही मचा रहे हैं और टी20 के बाद वनडे टीम में भी वापसी की दावेदारी पेश कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों में उन्होंने रनों की बारिश कर दी है.
रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई तबाही
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-27 में रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश से खेल रहे हैं और उन्होंने पहले मैच से ही बवाल मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 24 दिसंबर को 67 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ 26 दिसंबर 2025 को नाबाद 106 रन बनाए.
उनकी इस पारी के दम पर यूपी की जीत हुई. अब रिंकू सिंह ने बड़ौदा के खिलाफ भी 63 रन की पारी खेली. तीन मैचों में रिंकू सिंह ने 236 रन बना दिए हैं. उनका औसत 118.00 का रहा है और वो 2 अर्धशतक एवं 1 शतक जड़ चुके हैं. रिंकू बेहतरीन फॉर्म में हैं.
टीम इंडिया में वापसी की ठोक दी दावेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 में आखिरी बार वनडे मैच खेला था और इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है. अब रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करके वनडे सीरीज में अपनी दावेदारी ठोक दी है. ईशान किशन भी घरेलू क्रिकेट में बवाल मचा रहे हैं. इसी वजह से उनकी भी वनडे स्क्वाड में वापसी की बातें चल रही हैं.
रिंकू सिंह इस तरह का प्रदर्शन करके सिलेक्शन कमेटी को उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ दिनों में टीम इंडिया का सिलेक्शन होने वाला है. ऐसे में रिंकू का ये प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का दावेदार बना रहा है.
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर