Rinku Singh Priya Saroj wedding date: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे रिंकू सिंह, 8 जून को रिंग सेरेमनी
Rinku Singh Priya Saroj wedding date: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज बहुत जल्द शादी की पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. रिंग सेरेमनी और शादी की तारीख तय हो चुकी है.

Rinku Singh Priya Saroj wedding date: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता फाइनल हो गया है. दोनों आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद 8 जून को दोनों एक-दूसरे को रिंग पहनाने को तैयार हैं. फिर 18 नवंबर को सात फेरे लेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले रविवार यानी 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल में रिंकू-प्रिया की सगाई होने जा रही है, वहीं18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में से शादी होने की तैयारी है.
दरअसल, रिंकू और प्रिया की शादी की खबरें इस साल जनवरी में तब सुर्खियों में आई थीं, जब प्रिया के पिता करकर तूफानी (जो एक सपा विधायक हैं) ने पुष्टि की थी कि उनके परिवार ने रिंकू के पिता के साथ शादी को लेकर बातचीत की है. फिर रोका हुआ था और अब सगाई होने जा रही है.
रिंकू सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी पॉपुलेरिटी से हर कोई वाकिफ है. वहीं, प्रिया सरोज भी राजनीति में काफी फेमस है. ऐसे में नवंबर में दोनों की शादी में राजनेता फिल्मी सितारे और उद्योगपति शामिल होते हुए नजर आ सकते हैं.
2 साल पहले हुई थी मुलाकात
रिंकू और प्रिया की लवस्टोरी बेहद दिलचस्प है. 2 साल पहले की बात है जब आईपीएल 2023 में रिंकू ने लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी. इसके बाद रिंकू की केकेआर के सीनियर क्रिकेटर से दोस्ती गहरी हुई और उनकी शादी में वह पहली बार प्रिया से मिले. धीरे-धीरे फिर दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्यार का परवान चढ़ा और अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है.
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
– Many congratulations to them! ❤️ pic.twitter.com/7b7Hb0D2Em
मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया
रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था. 18 साल की उम्र के बाद ही उन्होंने सपा की न केवल सक्रिय सदस्यता ले ली थी, बल्कि पार्टी के अलग कार्यक्रमों में भीसक्रिय भागीदारी निभाती हैं. वह वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के करखियांव की रहने वाली हैं. महज 25 साल की उम्र में उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को हराकर लोकसभा तक पहुंचने का काम किया है. वो मछलीशहर सीट जीती थीं. उनके पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सासंद रहे हैं. उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे.
कितनी पढ़ी लिखी हैं प्रिया सरोज?
26 साल की प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. फिर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है.
रिंकू सिंह ने कड़ी मेहतन के दम पर टीम इंडिया में बनाई जगह
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ था. उन्होंने अपने घर में गरीबी को अच्छे से देखा है. पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और भाई ऑटो रिक्शा चलाता था. रिंकू के पांच भाई हैं और बहन भी है. उन्होंने केवल स्कूली शिक्षा हासिल की. 9वीं क्लास में वह फेल हो गए थे, इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई नहीं की. हालांकि, उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा.
आईपीएल ने बदली रिंकू सिंह की किस्मत
क्रिकेट के जुनूनी रिंकू ने खूब मेहनत की. बिना किसी के सपोर्ट के वो घंटों मेहनत करते थे और उसी के दम पर यूपी की अंडर-16 से रणजी टीम तक का सफर किया. साल 2017 में वह आईपीएल का हिस्सा बने थे. फिर 2018 में शाहरुख खान की केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा था. यह उनके परिवार के लिए बेहद खुशी वाली बात थी. आईपीएल में एक मैच में लगातार 5 छक्के लगाने के बाद रिंकू को खूब पहचान मिली, जिसके बाद 18 अगस्त 2023 को डबलिन में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया.
रिंकू सिंह अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं. वो टीम इंडिया के लिए 2 वनडे में 55 रन बना चुके हैं, जबकि 33 टी20 मैचों में 3 फिफ्टी के दम पर 546 रन किए हैं. आईपीएल 2025 में केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 PBKS vs MI: क्वालीफायर 2 में ऐसी नजर आ सकती है मुंबई की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी बनेंगे पंजाब के लिए खतरा!
IPL 2025 PBKS vs MI: मुंबई के लिए मुश्किल होगी फाइनल की राह, अहमदाबाद में डराने वाले हैं आंकड़े