प्रिया सरोज से सगाई के बाद रिंकू सिंह को लगा डबल झटका, BSA की नौकरी भी मिलना मुश्किल, जानें वजह
Rinku Singh: भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को एक महीने के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं. रिंकू को मतदाता जागरूकता अभियान के आइकान पद से हटा दिया गया है, तो वहीं उनका बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) भी नहीं बनना मुश्किल हो गया है.

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की थी. सगाई के कुछ दिन बाद ही रिंकू को एक महीन के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं. एक तरफ चुनाव आगोग ने उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान के ‘आइकन’ पद से हटा दिया है, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली BSA की सरकारी नौकरी की प्रक्रिया भी रोक दी गई है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?
रिंकू सिंह की सरकारी नौकरी पर लगा ब्रेक
पिछले महीने ही यूपी सरकार ने खेलों में देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले 11 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. इनमें क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम भी शामिल था. रिंकू को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) की पोस्ट का ऑफर मिला था. सरकार की तरफ से उनकी फाइल सीधे CM योगी आदित्यनाथ के पास भेजी गई थी.
लेकिन यह मामला तब अटक गया जब पता चला कि रिंकू सिर्फ 8वीं कक्षा तक पढ़े हैं, जबकि BSA बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. जब उनसे डिग्री वगैरह के डॉक्युमेंट मांगे गए, तो साफ हो गया कि वो इस पोस्ट के लिए जरूरी योग्यता पूरी नहीं करते. ऐसे में शिक्षा विभाग ने उनकी फाइल फिलहाल रोक दी है. यानी रिंकू की सरकारी नौकरी पर ब्रेक लग गया है.
क्रिकेटर रिंकू सिंह को सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के चलते चुनाव आयोग ने स्वीप अभियान से हटा दिया
◆ आयोग ने सभी पोस्टर, वीडियो और प्रचार सामग्री तुरंत हटाने का आदेश दिया
◆ जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि रिंकू की तस्वीरें सभी प्लेटफॉर्म से हटाई जाए#RinkuSingh |… pic.twitter.com/3AHE0o5T6d---Advertisement---— News24 (@news24tvchannel) August 1, 2025
चुनाव आयोग ने भी दिया झटका
रिंकू को एक और झटका तब लगा जब चुनाव आयोग ने उन्हें SVEEP कैंपेन यानी मतदाता जागरूकता अभियान के आइकन के पद से हटा दिया. कुछ महीने पहले ही उन्हें यूपी में वोटर्स को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन जब उनकी सगाई समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होने की खबर सामने आई, तो आयोग को लगा कि ये राजनीतिक जुड़ाव निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता है, इसलिए उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया.
अब आगे क्या होगा?
शिक्षा विभाग ने साफ कह दिया है कि रिंकू की नियुक्ति रुकी रहेगी. हालांकि, उनको ये नौकरी मिल जाती तो उन्हें 7 साल के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करनी होती, जो कि तय समय में संभव नहीं था. वहीं, जहां तक SVEEP की बात है तो चुनाव आयोग ने अब तक किसी नए आइकन का नाम नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रिंकू की जगह जल्द ही कोई और चर्चित और गैर-राजनीतिक चेहरा इसमें शामिल किया जाएगा.
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 2023 आईपीएल सीजन के मैच के आखिरी ओवर में KKR के स्टार बल्लेबाज 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर रातोंरात स्टार बन गए थे. आईपीएल में उन्होंने 59 मैचों में 145.17 की स्ट्राइक रेट और 30.52 की औसत से 1099 रन बनाए हैं. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद रिंकू को टीम इंडिया में खेलने को मौका मिला.
2023 में रिंकू ने भारत के लिए टी20I और वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने भारत के लिए अब तक 33 टी20 मैचों में 42 की औसत से 546 रन बनाए हैं, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 2 वनडे मैचों में 24.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं. रिंकू ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.