---Advertisement---

 
क्रिकेट

एशिया कप में विनिंग रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने बल्ले से फिर काटा गदर, लड़खड़ाती पारी को संभाल जड़ दिया शतक

Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए अपनी 8वीं रणजी ट्रॉफी सेंचुरी पूरी कर ली है. उन्होंने कमाल की पारी खेलते हुए टीम की स्थिति को मजबूत किया तो वहीं रेड बॉल में भी लोगों को अपनी ताकत दिखाई.

Rinku Singh
Rinku Singh

Ranji Trophy 2025: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का दौर चल रहा है. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस सीजन घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. अब इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह का नाम भी शुमार हो गया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कमाल की पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया है. आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए गदर काट दिया. आंध्र के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रिंकू ने शतकीय पारी खेल डाली है.

रिंकू सिंह ने फिर दिखाया बल्ले से कमाल

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह एक गेंद खेलने के लिए उतरे थे और उन्होंने ही टीम इंडिया के लिए विनिंग रन बनाए थे. टीम इंडिया के बाद घरेलू टीम के लिए रिंकू का बल्ला आग उगल रहा है. रेड बॉल क्रिकेट में भी अपना दम दिखाते हुए रिंकू कमाल की पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 184 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन पूरे किए. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. मैच में उत्तर प्रदेश के 2 विकेट जल्दी गिर गए जिसके बाद रिंकू ने पारी को संभाला.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 50 मैचों की 72 पारियों में 3336 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 54.68 का रहा है. साथ ही वो 7 शतक और 22 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 

---Advertisement---

पहली पारी में बढ़त बनाने पर यूपी की नजरें

आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 ओवर की बल्लेबाजी की. इसमें टीम के लिए 2 बल्लेबाज केएल भरत और एस के रशीद ने शानदार शतक जड़े. जिसके दम पर टीम 470 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. इसके जवाब में यूपी की टीम बल्लेबाजी कर रही है और टीम की नजरें पहली पारी के बाद बढ़त बनाने पर हैं. इसमें टीम के लिए रिंकू सिंह ने शानदार शतक जड़ अहम योगदान निभाया है. खबर लिखे जाने तक यूपी की टीम अभी 126 रन पीछे हैं.

ये भी पढ़िए- Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका की जीत ने हिला दिया प्वाइंट्स टेबल, टीम इंडिया अब किस नंबर पर?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.