---Advertisement---

 
क्रिकेट

11 चौके और 4 छक्के… विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, 176.67 के स्ट्राइक रेट से ठोका शानदार शतक

Rinku Singh Century: विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 56 गेंदों पर शतक जड़ दिया. उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 360 के पार ले जाने का काम किया.

Rinku Singh
Rinku Singh

Rinku Singh Century, Vijay Hazare Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक फिर अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 56 गेंदों पर सेंचरी लगाई और चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी पारी के दम पर यूपी की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

रिंकू सिंह ने ठोका धमाकेदार शतक

चंडीगढ़ के खिलाफ 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे रिंकू सिंह ने मैदान पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी और सिर्फ 56 गेंदों पर शतक जड़ दिया. रिंकू ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 60 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिंकू ने शुरुआती 40 गेंदों पर 60 रन बनाए थे और अगली 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया.

---Advertisement---

अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा. यह इस सीजन में रिंकू का पहला शतक है. उन्होंने पिछले मुकाबले में 48 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस शानदार पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 का स्कोर बनाया.

आर्यन जुयाल ने भी खेली शतकिय पारी

रिंकू के अलावा, उत्तर प्रदेश के लिए चंडीगढ़ के खिलाफ ओपनर आर्यन जुयाल ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और 118 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 7 चौके निकले. उनका स्ट्राइक रेट 113.56 का रहा. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 57 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 67 रन की पारी खेली, जबकि समीर रिजवी ने 32 रन बनाए.

इस मैच में रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए आर्यन जुयाल के साथ मिलकर 83 गेंदों पर 134 रन की शानदार साझेदारी की, जबकि 5वें विकेट के लिए प्रशांत वीर के साथ 35 गेंदों पर 63 रन की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाने का काम किया और चंडीगढ़ के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: इस दिन होगा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! कप्तान शुभमन गिल की होगी वापसी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.